गुरुग्राम: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने हरियाणा के फर्रुखनगर में अपने दो सबसे बड़े गोदाम बनाए हैं. फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को कहा कि वो अपनी सप्लाई चेन को मजबूत कर रही है. इसके तहत उसने गुरुग्राम में दो गोदाम बनाए हैं. इससे करीब 5,000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी.
नौ लाख वर्ग फुट में बना गोदाम
कंपनी ने एक बयान में कहा, नौ लाख वर्ग फुट में फैले ये गोदाम (एफसी ) फ्लिपकार्ट को उत्तरी भारत में अपनी सप्लाई चेन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद करेंगे. इन दोनों एफसी के साथ, फ्लिपकार्ट के पास अब हरियाणा में 12 संपत्ति है, जिसमें बड़े उपकरणों, मोबाइल, कपड़े जैसे छोटे उपकरणों, किराने और फर्नीचर के लिए सप्लाई चेन का बुनियादी ढांचा शामिल है. राज्य में कुल संपत्ति क्षमता 20 लाख वर्ग फुट से अधिक है.
10 हजार लोगों को रोजगार दे रही फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमितेश झा ने कहा, आज हमारे पास देश में सबसे मजबूत आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क में से एक है, जो हर महीने 40 मिलियन से अधिक डिलीवरी कर रहा है. फ्लिपकार्ट के नए निवेश से राज्य में 5,000 से ज्यादा नौकरियां सृजित होंगी. कंपनी वर्तमान में हरियाणा में अपनी आपूर्ति श्रृंखला में 10,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है.
ये भी पढ़ें- सब्जियों का निर्यात बढ़ाने के लिए सरकार ने बनाया ये प्लान, इजरायल की तर्ज पर हो रहा काम