ETV Bharat / city

सोहना: शादी के एक साल बाद लॉकडाउन में हुई दूल्हा-दुल्हन की अनोखी विदाई - दुल्हन की विदाई लॉकडाउन

लॉकडाउन में दूल्हा-दुल्हन का गौना हुआ. ये गौना एक ट्रस्ट ने कराया है. दूल्हा-दुल्हन प्रवासी मजदूर हैं जो शैल्टर होम में ठहरे हुए थे.

Farewell of bride in lockdown sohna
दुल्हन की अनोखी विदाई
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:18 PM IST

गुरुग्राम: मध्य प्रदेश के जिला पन्ना के रहने वाले रूपलाल और संजो की शादी 23 मई 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन हुई थी. लेकिन शादी के बाद होने वाली विदाई की रस्म जिसे गौना भी कहा जाता है वो अधूरी थी.

यानी कि शादी के बाद से वधु अपने मायका में रह रही थी और वर भी अपने परिवार के साथ. जिनका गौना यानी कि विदाई का मुहूर्त 25 अप्रैल की रात 9 बजे का निकला था. जिसे लेकर दोनों परिवारों के लोग चिंचित थे.

शादी के एक साल बाद लॉकडाउन में हुई दूल्हा-दुल्हन की अनोखी विदाई

वहीं आज दोनों वर और वधु की ये रस्म हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पंडित जी के मंत्रो के बीच धूमधाम के साथ सोहना के अग्रसेन भवन में संपन्न कराई गई. जहां पर ठहरे प्रवासी श्रमिकों के परिवार की महिलाओं ने वधु पक्ष की तरफ से महिला संगीत भी रखा और श्रमिक वर पक्ष की तरफ से मौजूद रहे. इस विदाई रस्म के बाद वर और वधु की जोड़ी काफी खुश दिख रही है.

दरअसल ये दोनों परिवार शादी के कुछ समय बाद गुरुग्राम आ गए थे. जहां पर दोनों ही परिवार के लोग गुरुग्राम में अलग-अलग स्थानों पर नौकरी करते थे. लेकिन देश मे लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद दोनों ही परिवार अपने-अपने गांव मध्यप्रदेश निकले, लेकिन संजोग देखिए कि दोनों ही परिवार के लोगों को सोहना के अग्रसैन भवन में बनाए गए शेल्टर हाउस में ठहरा दिया गया.

जहां पर दोनों परिवार के लोगों ने उक्त शेल्टर हाउस में ठहरे प्रवासी श्रीमिकों को खाना देने वाले संस्थान उन्नति रोटरी रसोई की चेयरपर्सन बबिता यादव को विदाई मुहूर्त के बारे में बताया जिसके बाद वधु पक्ष के गांव के सरपंच ने भी उक्त संस्थान को भी फोन कर वर वधु की विदाई की रस्म को पूरा कराने के लिए आग्रह किया.

जिसके बाद एक ट्रस्ट की तरफ से वर और वधु के कपड़े, सौंदर्य का समान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि समान मुहैया कराया गया और विदाई की रस्म की रीति रिवाज के अनुसार पंडित बुला कर मंत्रों के जाप के बीच पूरा कराया गया. इस अवसर पर सेल्टर हाउस में ठहरे सभी प्रवासी श्रमिकों को हलवा, पूड़ी, खीर और लड्डू की दावत देकर खाना खिलाया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

गुरुग्राम: मध्य प्रदेश के जिला पन्ना के रहने वाले रूपलाल और संजो की शादी 23 मई 2019 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सम्पन हुई थी. लेकिन शादी के बाद होने वाली विदाई की रस्म जिसे गौना भी कहा जाता है वो अधूरी थी.

यानी कि शादी के बाद से वधु अपने मायका में रह रही थी और वर भी अपने परिवार के साथ. जिनका गौना यानी कि विदाई का मुहूर्त 25 अप्रैल की रात 9 बजे का निकला था. जिसे लेकर दोनों परिवारों के लोग चिंचित थे.

शादी के एक साल बाद लॉकडाउन में हुई दूल्हा-दुल्हन की अनोखी विदाई

वहीं आज दोनों वर और वधु की ये रस्म हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पंडित जी के मंत्रो के बीच धूमधाम के साथ सोहना के अग्रसेन भवन में संपन्न कराई गई. जहां पर ठहरे प्रवासी श्रमिकों के परिवार की महिलाओं ने वधु पक्ष की तरफ से महिला संगीत भी रखा और श्रमिक वर पक्ष की तरफ से मौजूद रहे. इस विदाई रस्म के बाद वर और वधु की जोड़ी काफी खुश दिख रही है.

दरअसल ये दोनों परिवार शादी के कुछ समय बाद गुरुग्राम आ गए थे. जहां पर दोनों ही परिवार के लोग गुरुग्राम में अलग-अलग स्थानों पर नौकरी करते थे. लेकिन देश मे लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद दोनों ही परिवार अपने-अपने गांव मध्यप्रदेश निकले, लेकिन संजोग देखिए कि दोनों ही परिवार के लोगों को सोहना के अग्रसैन भवन में बनाए गए शेल्टर हाउस में ठहरा दिया गया.

जहां पर दोनों परिवार के लोगों ने उक्त शेल्टर हाउस में ठहरे प्रवासी श्रीमिकों को खाना देने वाले संस्थान उन्नति रोटरी रसोई की चेयरपर्सन बबिता यादव को विदाई मुहूर्त के बारे में बताया जिसके बाद वधु पक्ष के गांव के सरपंच ने भी उक्त संस्थान को भी फोन कर वर वधु की विदाई की रस्म को पूरा कराने के लिए आग्रह किया.

जिसके बाद एक ट्रस्ट की तरफ से वर और वधु के कपड़े, सौंदर्य का समान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी आदि समान मुहैया कराया गया और विदाई की रस्म की रीति रिवाज के अनुसार पंडित बुला कर मंत्रों के जाप के बीच पूरा कराया गया. इस अवसर पर सेल्टर हाउस में ठहरे सभी प्रवासी श्रमिकों को हलवा, पूड़ी, खीर और लड्डू की दावत देकर खाना खिलाया गया.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI ने कोरोना मरीजों पर किया इस नई दवा का परीक्षण, नतीजे रहे पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.