गुरुग्राम: गुरुग्राम में पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर (Fake police inspector arrested) गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर के पास हरियाणा पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड (fake id card) भी मिला है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने फर्जी आईडी कार्ड टोल टैक्स के भुगतान और रौब दिखाने के लिए बनवाया हुआ था. पुलिस ने नाइट चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया. गुरुग्राम पुलिस आरोपी की तफ्तीश करने में जुटी है.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस (gurugram police) की टीम अतुल कटारिया चौक पर नाका लगाकर वाहनों को जांच कर रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की कार को पुलिस टीम ने इशारा करके रूकवाने की कोशिश की तो कार चालक ने अपनी गाड़ी भगाने की कोशिश की. तभी पुलिस टीम ने बैरियर लगाकर गाड़ी को रूकवा लिया. कार चालक ने पुलिस टीम को बताया कि वह हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर है. उनकी गाड़ी रूकवाने की हिम्मत कैसी हो गई.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: फर्जी पुलिस अफसर बनकर लोगों को ठगने वाला गिरफ्तार
पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस टीम ने कार चालक से उसका आईडी कार्ड मांगा तो उसने अपने पर्स से निकाल कर अपना आईडी कार्ड दिखाया. पुलिस ने चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम प्रिंस इंस्पेक्टर बताया. जिसका पूरा नाम पता पूछा गया तो उसने अपना पूरा नाम पलवल निवासी प्रिंस मदान बताया. जिस पर पुलिस टीम को शक होने पर आईडी कार्ड को फिर गहनता से चेक किया जो फर्जी प्रतीत हो रहा था.
पुलिस टीम ने कार चालक से गहनता से पूछताछ कि तो वह घबरा गया और वह अपनी कोई सच्चाई के सबूत भी पेश नहीं कर सका. आरोपी से पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसने पुलिस का आईडी कार्ड फर्जी तरीके से बनवाया था. इसने यह कार्ड टोल टैक्स के भुगतान, पुलिस से बचने तथा रौब जमाने की नियत से बनवाया था. बहरहाल हरियाणा पुलिस का फर्जी तरीके से आईडी कार्ड रखने पर आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 170 IPC के तहत थाना सेक्टर-14 में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किये दो ईरानी ठग, फर्जी पुलिस बनकर विदेशियों को बनाते थे शिकार