गुरुग्राम: सेक्टर-84 स्थित अंतरिक्ष हाइट्स सोसायटी में सोमवार देर रात इंजीनियरिंग का एक छात्र अपने घर के अंदर मृत मिला. पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने मौके से एक कट्टा बरामद किया है. छात्र द्वारा सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. परिजनों ने भी मौत के कारणों की जानकारी होने से इंकार किया है. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. हालांकि अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था मृतक
दरअसल मूल रूप से झज्जर के सांपला निवासी औषित अपने माता-पिता व बड़े भाई दिशांत के साथ सेक्टर-84 के अंतरिक्ष हाइट्स सोसायटी में रहता था. औषित चेन्नई स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष का छात्र था. लॉकडाउन की वजह से औषित कई महीने से घर पर ही था. जब 16 अगस्त को उसके पिता की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया तो उसका बड़ा भाई और मां अस्पताल में पिता की देखभाल में लग गए.
ये भी पढ़ें- भीम अवार्डी कबड्डी खिलाड़ी को कई वर्षों से है नौकरी का इंतजार
मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को बताया कि सोमवार को औषित फ्लैट में अकेला ही था. यही नहीं शाम को उसने फोन करके पूछा था कि कब तक आओगे और रात करीब 8:30 बजे अपनी मां को अस्पताल में छोड़कर बड़ा भाई जब फ्लैट पर आया तो औषित ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने और फोन का जवाब नहीं देने पर दिशांत सोसायटी के कारपेंटर को लेकर आया और दरवाजे का शीशा तोड़कर गेट खुला तो औषित खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला.
सूचना के बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को मौके से कट्टा भी बरामद किया. वहीं पुलिस पूछताछ में परिजनों ने कट्टे को लेकर कोई जानकारी से इनकार कर दिया है. वहीं परिजन भी मौत के कारण नहीं बता पाए. पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारण और कट्टा मिलने का सुराग ढूंढने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद का खूंखार अपराधी जंगल बॉय दिल्ली से गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पकड़ा