गुरुग्राम: एक तरफ जहां शहर में लगातार सीएनजी वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है वहीं दूसरी तरफ शहर के सभी सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर लोग सीएनजी की समस्या (CNG crisis in Gurugram) से जूझ रहे हैं. साइबर सिटी गुरुग्राम में संचालित सभी सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर दो कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) और हरियाणा सिटी गैस (एचसीजी) द्वारा सप्लाई दी जाती है. इसमें भी सबसे ज्यादा फिलिंग स्टेशन्स पर एचसीजी कंपनी सीएनजी सप्लाई करती है. लेकिन आजकल एचसीजी के सभी फिलिंग स्टेशन पर सप्लाई नहीं मिल रही है. सप्लाई प्रभावित होने के चलते पंप संचालकों ने भी वाहनों में सीएनजी का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक का निर्धारित कर दिया है.
यानि गुरुग्राम में सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद सीएनजी नहीं मिल रही है. सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर समय निर्धारित होने के चलते सबसे ज्यादा समस्या सीएनजी ऑटो चालकों हो रही है. दिन में दो या तीन बार ऑटो चालकों को सीएनजी भरवानी पड़ती है. लेकिन पिछले 4 दिनों से पंप संचालकों द्वारा समय निर्धारित करने के बाद अब ऑटो चालक परेशान हैं. ऑटो चलाने वालों का कहना है कि अगर सीएनजी नहीं मिलेगी तो उनका धंधा कैसे चलेगा. सीएनजी नहीं मिलने से उनके रोजगार पर प्रभाव पड़ रहा है. ऑटो चालकों की मानें तो शाम 6 बजे के बाद ही काम ज्यादा होता है और ऐसे में पिछले 4 दिन ये परशानी उन्हें झेलनी पड़ रही है.
गुरुग्राम में सैकड़ों कंपनियों में काम करने के लिए अलग-अलग इलाकों से लोग आते हैं. इनमे से ज्यादातर लोग शाम 6 बजे के बाद जब घर की ओर जाते हैं तो अपने वाहनों में सीएनजी भरवाने के लिए फिलिंग स्टेशन की ओर रुख करते हैं. लेकिन जब से शहर के सीएनजी फिलिंग स्टेशन पर गैस सप्लाई प्रभावित हुई तब से इन लोगों को भी काफी मुश्किल हो रही है. पिछले 4 दिनों से जब शाम 6 बजे के बाद गाड़ियों में सीएनजी फिल करवाने लोग पहुंचते हैं तो बिना सीएनजी के ही वापस लौटना पड़ता है.
बताया जा रहा है कि हर 3 महीने बाद सीएनजी पंप पर रिवीजन किया जाता है. जो कि गुरुग्राम में HCG के पंपों पर नहीं हो पाया है. इसी को लेकर सीएनजी की सप्लाई प्रभावित हो रही है. सप्लाई प्रभावित होने के चलते ही पंप संचालकों ने भी वाहनों में सीएनजी का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित कर दिया है. एनसीआर का प्रमुख जिला होने के चलते गुरुग्राम में कई बड़ी कंपनियां हैं. यहां हजारों लोग काम करते हैं. शाम 6 बजे के बाद ही लोगों के आने जाने का पीक टाइम होता है. इसी समय सबसे ज्यादा ऑटो की जरूरत भी होती है. लेकिन सीएनजी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं.