ETV Bharat / city

Dishant drowned in drain: 48 घंटे बाद भी नहीं मिला 8 साल के बच्चे का शव, सर्च ऑपरेशन में आ रही दिक्कत - Drain In Gurugram

हरियाणा के गुरुग्राम में मासूम दिशांत का शव अभी तक एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को नहीं मिल पाया (Dishant dead body not found yet) है. दमकल विभाग और गोताखोरों की टीम पहले दिन से नाले के सभी हिस्सों का कई बार मुआयना कर चुकी है, लेकिन अभी तक केवल मायूसी ही हाथ लगी (Dishant drowned in drain) है. पढ़ें पूरी खबर...

Dishant drowned in drain
नहीं मिला दिशांत का शव
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 2:37 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के गडौली गांव में रविवार को बरसाती नाले में डूबे आठ साल के बच्चे दिशांत का शव अभी तक नहीं मिल पाया (Dishant dead body not found yet) है. शव को ढूंढने के लिए पिछले तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से दिशांत के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक टीम के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

रेस्क्यू में नई तकनीकी मशीनरी का प्रयोग: वहीं, बरसाती नाले में कीचड़ और पानी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है. यही नहीं कीचड़ और पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Dishant drowned in drain in gurugram) है. जिला प्रशासन की मानें तो सर्च ऑपरेशन में नई तकनीकी मशीनरी का भी प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन नाले की लंबाई काफी ज्यादा है.

तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: एनडीआरएफ और स्टेट डिजास्टर टीम लगातार दिशांत के शव को ढूंढ़ने में लगी हुई (Rescue operation in gurugram) है. टीम की मानें तो तकरीबन 14 किलोमीटर तक नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन बॉडी अभी तक नहीं (Dishant drowned case) मिली. नाले का तीन किलोमीटर का पेच ढका हुआ होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है.

जहरीली गैस से गोताखोरों को आ रही दिक्कतें: वहीं सभी टीमों का मानना है कि नाले का जो हिस्सा कवर किया हुआ है. वहां गोताखोरों और दूसरी टीम को भेजना नामुमकिन है. उस जगह पर नाला ढका होने के कारण जहरीली गैस बनी हुई है. फिलहाल गुरुग्राम प्रशासन ने दिशांत की बॉडी को ढूढ़ने के लिए आधा दर्जन टीम तो लगाई है, लेकिन अभी कोई उम्मीद सर्च टीम के हाथ नहीं लगी. अब देखना होगा मासूम दिशांत की बॉडी कब तक रेस्क्यू टीम को मिलती है.

रविवार का है मामला: आपको बता दें कि बच्चे के डूबने का मामला गुरुग्राम के गडौली गांव का (Dishant of Gurugram) है. आठ साल का मासूम दिशांत रविवार को दोपहर लगभग 3.30 बजे अपने घर के बाहर नाले के पास खेल रहा था और इसी बीच अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा (Dishant drowned in drain). जिसके बाद से अभी तक जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को ढूंढा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बरसाती नाले में डूबा 8 साल का मासूम, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम के गडौली गांव में रविवार को बरसाती नाले में डूबे आठ साल के बच्चे दिशांत का शव अभी तक नहीं मिल पाया (Dishant dead body not found yet) है. शव को ढूंढने के लिए पिछले तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिला प्रशासन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से दिशांत के शव को ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक टीम के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है.

रेस्क्यू में नई तकनीकी मशीनरी का प्रयोग: वहीं, बरसाती नाले में कीचड़ और पानी के तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन के दौरान कर्मचारियों को काफी दिक्कत आ रही है. यही नहीं कीचड़ और पानी का बहाव तेज होने के कारण गोताखोरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा (Dishant drowned in drain in gurugram) है. जिला प्रशासन की मानें तो सर्च ऑपरेशन में नई तकनीकी मशीनरी का भी प्रयोग किया जा रहा है, लेकिन नाले की लंबाई काफी ज्यादा है.

तीन दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: एनडीआरएफ और स्टेट डिजास्टर टीम लगातार दिशांत के शव को ढूंढ़ने में लगी हुई (Rescue operation in gurugram) है. टीम की मानें तो तकरीबन 14 किलोमीटर तक नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा चुका है, लेकिन बॉडी अभी तक नहीं (Dishant drowned case) मिली. नाले का तीन किलोमीटर का पेच ढका हुआ होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी मशक्क्त करनी पड़ रही है.

जहरीली गैस से गोताखोरों को आ रही दिक्कतें: वहीं सभी टीमों का मानना है कि नाले का जो हिस्सा कवर किया हुआ है. वहां गोताखोरों और दूसरी टीम को भेजना नामुमकिन है. उस जगह पर नाला ढका होने के कारण जहरीली गैस बनी हुई है. फिलहाल गुरुग्राम प्रशासन ने दिशांत की बॉडी को ढूढ़ने के लिए आधा दर्जन टीम तो लगाई है, लेकिन अभी कोई उम्मीद सर्च टीम के हाथ नहीं लगी. अब देखना होगा मासूम दिशांत की बॉडी कब तक रेस्क्यू टीम को मिलती है.

रविवार का है मामला: आपको बता दें कि बच्चे के डूबने का मामला गुरुग्राम के गडौली गांव का (Dishant of Gurugram) है. आठ साल का मासूम दिशांत रविवार को दोपहर लगभग 3.30 बजे अपने घर के बाहर नाले के पास खेल रहा था और इसी बीच अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और वह नाले में जा गिरा (Dishant drowned in drain). जिसके बाद से अभी तक जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम की मदद से शव को ढूंढा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में बरसाती नाले में डूबा 8 साल का मासूम, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

Last Updated : Aug 10, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.