गुरूग्राम: गुरुग्राम के पांच सितारा होटल में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब होटल प्रबन्धन को एक फोन आया और इस फोन पर होटल को बम (bomb plant information in gurugram) से उड़ाने की बात कही गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव हो गया. पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कॉयड से करीब डेढ़ घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन होटल से कुछ भी संदिग्ध पुलिस को बरामद नहीं हुआ. जांच पड़ताड़ करने के बाद होटल में लोगों को वापस एंट्री दी गई.
गुरुग्राम के पांच सितारा लीला होटल (Five Star Leela Hotels in Gurugram) में होटल के लैंडलाइन पर करीब 11 बजकर 40 मिनट पर एक शख्स ने कॉल कर की जानकारी दी कि होटल के अंदर बम प्लांट किया गया है और बम कभी भी फट सकता है. होटल के प्रबंधक अधिकारियों ने पहले तो इस कॉल को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो एहतियात के तौर पर पूरे होटल को खाली करा लिया गया.
गुरुग्राम के पांच सितारा होटल में बम की सूचना (Bomb alert in Gurugram five star hotel) पर लोगों में दहशत मच गई. होटल में बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान भी ठहरे हुए थे. जिसके चलते सुरक्षा के लिहाज से सभी लोगों को और होटल के कर्मचारियों को होटल से बाहर सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया. बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की मदद से गुरुग्राम पुलिस ने डेढ़ घंटे तक होटल के अंदर सर्च ऑपरेशन किया.
गुरुग्राम पुलिस ने होटल के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ा दी और एंट्री गेट के साथ-साथ एग्जिट गेट से किसी भी व्यक्ति के आने-जाने नहीं दिया. डेढ़ घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद जब यह साफ हो गया कि होटल के अंदर कोई भी बम नहीं है तो उसके बाद ही होटल में सभी लोगों को एंट्री दी गई. बहरहाल तफ्तीश के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी युवक मानसिक रूप से परेशान है. उसने ही लीला होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. 24 वर्षीय आरोपी युवक गुरुग्राम के निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है.
ये भी पढ़ें: Haryana RDX case: पंजाब से एक और गिरफ्तारी, आरोपी की कार में कुरुक्षेत्र लाया गया था RDX