गुरुग्राम: सोहना में बदमाशों के हौसले बुलंद है. बुधवार को बदमाशों ने पुलिस थाने के सामने बने अस्पताल के बाहर सरपंच के पति को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में सरपंच के पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अज्ञात बदमाशों ने दिन दहाड़े अलीपुर गांव की सरपंच के पति मनोज डागर को उस समय गोली मार दी. जिस समय वो अपनी बेटी को सोहना सिटी थाने के सामने बने एक निजी अस्पताल से दवाई दिलाकर वापस अपने घर जाने की तैयारी में था. लेकिन पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात बदमाशों ने अस्पताल से बाहर निकलते ही सरपंच के पति को गोली मार दी. गोली सरपंच की गर्दन में लगी है.
गोली चलने की आवाज सुनते ही आनन-फानन में सोहना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने घायल सरपंच को उपचार के लिए गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया है. घटना की सूचना मिलते ही क्राइम स्टाफ और भोंडसी थाना प्रभारी भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
इस मामले में एडिशनल सिटी एसएचओ वेदपाल सिंह का कहना है कि पुलिस नजदीकी सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हर गांव में बनेंगे यूथ क्लब, आजकल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चों को दे रहे हैं कोचिंग- खेल मंत्री