ETV Bharat / city

गैंगस्टर का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के रिश्तेदार का भी पासपोर्ट बनाने का शक

हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (Haryana Special Task Force) ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पर शक है कि वो कुख्यात गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनवाता था, जिसमें कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का रिश्तेदार भी शामिल है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

गुरुग्राम में फर्जी पासपोर्ट बनाने वाला गिरफ्तार
Fake passport maker arrested in Gurugram
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 8:13 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (Haryana Special Task Force) ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन कुख्यात गैंगस्टर के साथ भी हो सकता है. आरोपी की पहचान राजू नेपाली के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक इस आरोपी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक रिश्तेदार का फर्जी कागजात के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था. पहले भी कई गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनवा चुका है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 इलाके से पकड़ कर स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी चकरपुर गांव में किराए पर रहता है. एसीपी संजीव बल्हारा की मानें तो गिरफ्तार आरोपी फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनवा कर उसके आधार पर पासपोर्ट बनवाता था. अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने 20 से 25 पासपोर्ट बनाने की बात कबूली है.

फिलहाल आरोपी राजू नेपाली को पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी का किस-किस गैंगस्टर से कनेक्शन है और इस फर्जी पासपोर्ट बनाने में कौन-कौन लोग शामिल हैं, ये सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. उसके पिता पुलिस कांस्टेबल थे. लॉरेंस बिश्नोई ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है और छात्र नेता भी था. बिश्नोई राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों का वांछित अपराधी है. उसके ऊपर राजस्थान में कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप भी है. इसके अलावा फिरौती, हत्या, समेत कई गंभीर मामले उसके ऊपर दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) के तहत भी मामला दर्ज है. बिश्नोई पर अंतरराज्यीय आपराधिक सिंडिकेट चलाने का आरोप है. काले हिरण से जुड़े मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी देने की चर्चा के बाद उसका नाम अपराध की दुनिया में और चर्चित हो गया. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था.

गुरुग्राम: हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स (Haryana Special Task Force) ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन कुख्यात गैंगस्टर के साथ भी हो सकता है. आरोपी की पहचान राजू नेपाली के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक इस आरोपी ने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक रिश्तेदार का फर्जी कागजात के आधार पर पासपोर्ट बनवाया था. पहले भी कई गैंगस्टरों के फर्जी पासपोर्ट बनवा चुका है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी को गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-1 इलाके से पकड़ कर स्थानीय थाना पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी चकरपुर गांव में किराए पर रहता है. एसीपी संजीव बल्हारा की मानें तो गिरफ्तार आरोपी फर्जी आधार कार्ड और पैनकार्ड बनवा कर उसके आधार पर पासपोर्ट बनवाता था. अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने 20 से 25 पासपोर्ट बनाने की बात कबूली है.

फिलहाल आरोपी राजू नेपाली को पुलिस ने 4 दिन की रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी का किस-किस गैंगस्टर से कनेक्शन है और इस फर्जी पासपोर्ट बनाने में कौन-कौन लोग शामिल हैं, ये सब जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का का रहने वाला है. उसके पिता पुलिस कांस्टेबल थे. लॉरेंस बिश्नोई ने चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है और छात्र नेता भी था. बिश्नोई राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा समेत कई राज्यों का वांछित अपराधी है. उसके ऊपर राजस्थान में कांग्रेस नेता की हत्या का आरोप भी है. इसके अलावा फिरौती, हत्या, समेत कई गंभीर मामले उसके ऊपर दर्ज हैं. लॉरेंस बिश्नोई पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (MCOCA) के तहत भी मामला दर्ज है. बिश्नोई पर अंतरराज्यीय आपराधिक सिंडिकेट चलाने का आरोप है. काले हिरण से जुड़े मामले में फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या की सुपारी देने की चर्चा के बाद उसका नाम अपराध की दुनिया में और चर्चित हो गया. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.