फरीदाबाद: बल्लभगढ़ तिगांव रोड पर आधा दर्जन अज्ञात हमलावरों ने कई साल पुरानी रंजिश को लेकर स्कूटी सवार युवक के साथ मापपीट की. मारपीट के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित गौरव ने बताया कि वो स्कूटी से किसी काम के लिए जा रहा था तभी तिंगाव रोड पर कुछ हमलावरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया और हमले के बाद मौके से फरार हो गए. गौरव ने हमलावरों को पहचान लिया, गौरव ने बताया कि कई साल पहले एक मामले को लेकर उनका झगड़ा कुछ युवकों के साथ हुआ था उस मामले को वहीं निपटा दिया गया था लेकिन उन्हीं युवकों ने उस पर फिर से हमला कर दिया. गौरव ने बताया कि हमलावरों ने रॉड और सूए से ताबड़तोड़ हमला किए.
ये भी पढ़ें- 'बीजेपी सरकार को खेल से ज्यादा धार्मिक चीजें पसंद हैं'
वहीं पुलिस अधिकारी राजेंद्र के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात हमलावरों ने स्कूटी सवार पर हमला किया है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.