ETV Bharat / city

हरियाणा: बारिश के बाद तालाब बनी स्मार्ट सिटी की सड़कें, लोगों के घरों में भी घुसा पानी - फरीदाबाद की ताजा खबर

फरीदाबाद में बारिश (monsoon update) के बाद कई जगहों पर जलभराव देखने को मिल रहा है. सड़कों पर पानी भरा होने से जहां वाहन चालकों को परेशानी हो रही है तो वहीं स्थानीय लोगों के घरों में पानी भर चुका है.

Faridabad Heavy Rain
हरियाणा: बारिश के बाद तालाब बनी स्मार्ट सिटी की सड़कें, लोगों के घरों में भी घुसा पानी
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 12:09 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 12:15 PM IST

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल करने वाले फरीदाबाद में शनिवार रात को हुई बारिश (heavy rain in Faridabad) ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. हर साल पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाखों रुपए का खर्चा किया जाता है लेकिन जब भी बारिश आती है तो शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है. जलभराव (waterlogging in faridabad) की समस्या से सबसे ज्यादा बल्लभगढ़ इलाके के लोग जूझ रहे हैं. यहां शनिवार देर रात हुई बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया जिससे राहगिरों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

सबसे ज्यादा परेशानी बल्लभगढ़ (Ballabgarh heavy rain) क्षेत्र की चावला कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी और पल्ला कॉलोनी सहित कई जगहों पर हो रही है. क्योंकि यहां पर पानी निकासी ना होने के कारण बारिश के समय सड़कों पर पानी भर जाता है और फिर यही गंदा पानी लोगों के घरों में भी चला जाता है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि गली-मौहल्ले में जलभराव होने से घटर का पानी ओवरफ्लो होने लगता है जो सीधे हमारे घरों में आ रहा है.

हरियाणा: बारिश के बाद तालाब बनी स्मार्ट सिटी की सड़कें, लोगों के घरों में भी घुसा पानी

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से लगते हरियाणा के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऐसे में इस गंदे पानी की वजह से गंभीर बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता है. लोगों ने कहा की हर साल मानसून के समय यही हाल होता है लेकिन प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कुछ घंटों की बारिश में ही हाल है तो अगर 2 या 3 दिन बारिश हो गई तो यहां बाढ़ जैसे हालात हो जाएंगे. लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है और प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

फरीदाबाद: स्मार्ट सिटी का दर्जा हासिल करने वाले फरीदाबाद में शनिवार रात को हुई बारिश (heavy rain in Faridabad) ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है. हर साल पानी निकासी के लिए जिला प्रशासन द्वारा लाखों रुपए का खर्चा किया जाता है लेकिन जब भी बारिश आती है तो शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है. जलभराव (waterlogging in faridabad) की समस्या से सबसे ज्यादा बल्लभगढ़ इलाके के लोग जूझ रहे हैं. यहां शनिवार देर रात हुई बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया जिससे राहगिरों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा.

सबसे ज्यादा परेशानी बल्लभगढ़ (Ballabgarh heavy rain) क्षेत्र की चावला कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी और पल्ला कॉलोनी सहित कई जगहों पर हो रही है. क्योंकि यहां पर पानी निकासी ना होने के कारण बारिश के समय सड़कों पर पानी भर जाता है और फिर यही गंदा पानी लोगों के घरों में भी चला जाता है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि गली-मौहल्ले में जलभराव होने से घटर का पानी ओवरफ्लो होने लगता है जो सीधे हमारे घरों में आ रहा है.

हरियाणा: बारिश के बाद तालाब बनी स्मार्ट सिटी की सड़कें, लोगों के घरों में भी घुसा पानी

ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से लगते हरियाणा के इन जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ऐसे में इस गंदे पानी की वजह से गंभीर बीमारियां फैलने का डर भी बना रहता है. लोगों ने कहा की हर साल मानसून के समय यही हाल होता है लेकिन प्रशासन इस समस्या को हल करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कहा कि जब कुछ घंटों की बारिश में ही हाल है तो अगर 2 या 3 दिन बारिश हो गई तो यहां बाढ़ जैसे हालात हो जाएंगे. लोगों ने कहा कि पिछले कई सालों से यहां जलभराव की समस्या बनी हुई है और प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.

Last Updated : Aug 1, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.