फरीदाबाद: फरीदाबाद का दिल कहे जाने वाला सेक्टर 12 स्थित टाउन पार्क जहां हजारों की तादाद में इस पार्क में लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. लोकल टूरिस्ट को बढ़ावा देता हुआ यह पार्क किसी पहचान का मोहताज नहीं है. इसी पार्क में देश का पहला फ्लोरल वॉच लगाया गया. इसी पार्क में हरियाणा का सबसे बड़ा तिरंगा झंडा (250 फीट) भी लगाया गया. पूरे दिल्ली एनसीआर में इस पार्क को लोग फरीदाबाद का दिल के नाम से जानते हैं. इस पार्क को हाईटेक बनाया गया, लेकिन मानो इस पार्क को किसी की नजर लग गई, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि अब यह टाउन पार्क अपनी बदहाली के दास्तां बयां (condition of Faridabad town park ) कर रहा है.
एक समय था जब कुछ समय पहले इस पार्क में कभी हरियाली होती थी और घास पर बैठकर लोग पिकनिक मनाते थे. बच्चे खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि आज वहां चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. फरीदाबाद में 3 दिन पहले बरसात ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दिया है. दरअसल टाउन पार्क अब झील में तब्दील होता नजर आ रहा है. हालांकि बरसाती पानी को निकालने के लिए यहां पर सीवरेज पाइप लाइन की व्यवस्था भी की गई है, लेकिन फिर भी यहां पानी (Waterlogging in Faridabad Town Park) कम नहीं हुआ है. ऐसे में पार्क इन दिनों पानी से लबालब भरा हुआ है. कहा जा सकता है कि यहां सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिससे अब यहां लोकल टूरिस्टों का आवागमन कम हो गया है.
स्थानीय निवासी सुरेंद्र शर्मा बबली का कहना है कि, इस पार्क में अब लोग पहले की अपेक्षा कम घूमना आते हैं. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. सरकार को इस पार्क के ऊपर ध्यान देना चाहिए और प्रशासन को भी इसके ऊपर ध्यान देना चाहिए. क्योंकि यह फरीदाबाद के लिए यह पार्क गौरव का विषय है. उन्होंने कहा कि इस पार्क के बारे में लोग जानते हैं इस बार को लोग दूर-दूर से देखने आते हैं, लेकिन अब यह झील में तब्दील हो चुका है. यहां पर लोगों का आवागमन भी कम हो गया है.
वहीं, इस पार्क में पहली बार घूमने आए सोनू सिसोदिया का कहना है कि, इस पार्क में लगी फ्लोरल वॉच के बारे में काफी सुना था तो हम इस पार्क में घूमने आ गए. जब यहां आया तो देखा ये पार्क कम और झील ज्यादा नजर आया. लोगों का कहना है कि इस पार्क के बारे में सरकार और प्रशासन को चाहिए कि पानी की निकासी हो सके. क्योंकि इस पार्क की वजह से कई लोगों का रोजगार भी चलता है.
बता दें कि इस पार्क को फरीदाबाद का शान माना जाता है. पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल (Former cabinet minister Vipul Goyal) द्वारा इस पार्क में 250 फीट का तिरंगा झंडा लगाया था. उस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत कई फिल्मी सितारे भी मौजूद थे इसी पार्क में फ्लोरल वॉच भी लगाया गया है जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इस पार्क में लगभग हजारों की तादाद में लोकल टूरिस्ट आते हैं.. लेकिन इस पार्क की हालात बद से बदतर है, जहां 250 फीट का तिरंगा झंडा लगाया गया है उसके चारों तरफ पानी नहीं भर गया है जिसमें किसी भी वक्त कोई हादसा हो सकता है हालांकि इसी साल प्रशासन ने टाउन पार्क का जायजा भी लिया था जिस दौरान पानी जलभराव की स्थिति पैदा ना हो उसको लेकर यहां तक के प्रबंध किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी बनते-बनते गड्ढा सिटी बन गया गुरुग्राम, देखिए बदहाली की तस्वीरें