फरीदाबाद: डबुआ कॉलोनी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. डबुआ कॉलोनी के श्मशान घाट के मंदिर में देर रात तीन चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि श्मशान घाट के मंदिर में एक गुल्लक रखी हुई थी. जिसमें दान किए गए पैसे रखे हुए थे. चोर उसे तोड़कर हजारों रुपए लेकर फरार हो गए. वहीं चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
श्मशान घाट के प्रबंधन करने वाली कमेटी के सदस्यों की मानें तो लॉकडाउन के पहले से ही ये गुल्लक नहीं खुली थी. इसमें करीब 15 हजार के आसपास रुपये थे. वहीं श्मशान घाट के परिसर में एक व्यक्ति हवन और लकड़ी बेचने की दुकान चलाता है. चोर उसकी गुल्लक को भी तोड़कर पैसे ले गए. श्मशान घाट प्रबंधकों के मुताबिक लगभग 15 से 20 हजार की चोरी हुई है.
ये भी पढ़िए: 'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'
सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचा तो उसे वहां ताले टूटे हुए दिखाई दिए. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया तो पता चला कि 2 सीसीटीवी कैमरे चोरों ने तोड़ दिए थे, लेकिन बाकी के सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीरें कैद हो गई. लोगों का कहना है कि उन्होंने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.