ETV Bharat / city

फरीदबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर से बिफरे छात्र, स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

Students Protest in Faridabad, फरीदाबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर विवाद बढ़ता ही जा र हरियाणा सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी के तहत फरीदाबाद सरकारी स्कूल के अध्यापकों के ट्रांसफर होने से स्कूली बच्चों ने पन्हेरा खुर्द में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही फरीबाद में शिक्षकों के ट्रांसफर को रोकने की मांग की है.

Students protest in Faridabad
फरीदबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 1:53 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 2:51 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर छात्रों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, सोमवार की सुबह पन्हेरा खुर्द में स्कूली बच्चों ने टीचर्स के ट्रांसफर के खिलाफ स्कूल के बाहर ही प्रदर्शन (Students protest in Faridabad) किया. स्कूली छात्रों का कहना है कि उनके स्कूल में छात्रों की वैसे में भी कमी है और अब जो अध्यापक उन्हें पढ़ा रहे हैं उनका स्थानांतरण निजी स्कूलों में किया जा रहा है. बच्चों ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके स्कूल से कोई भी टीचर का ट्रांसफर किया जाए. साथ ही चेतावनी देते हुए पन्हेरा खुर्द फरीदाबाद (Panhera Khurd Faridabad) के स्कूली बच्चों ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह ऐसे ही सड़कों पर बैठकर धरना देते रहेंगे.


ऑनलाइन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रांसफर : बता दें कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रांसफर प्रक्रिया (transfer of teachers in faridabad) की जा रही है, जिसको लेकर सोमवार सुबह फरीदाबाद सरकारी स्कूल के बच्चों ने पन्हेरा खुर्द में स्कूल के बाहर जाम लगा दिया और हरियाणा सरकार की इस पॉलिसी का कड़ा विरोध किया. बच्चों ने कहा कि जिस अध्यापक का ट्रांसफर कराया जा रहा है, वह उन्हें सालों से पढ़ा रहे हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि स्कूल में पहले से ही टीचर कम थे और अब ट्रांसफर होने के बाद अध्यापक कम हो जाएंगे, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में छोटे बच्चों के लिए भी टीचर नहीं है, जो बड़ी क्लास के अध्यापक हैं वही छोटे बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं. ऐसे में सभी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

फरीदबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर से छात्र नाराज.

फरीबाद में शिक्षकों के ट्रांसफर होने से पढ़ाई प्रभावित : प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि यह ठीक नहीं है. अब शिक्षकों का तबादला होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी सही नहीं है. अब शिक्षकों के तबादले का सीधा नुकसान बच्चों को होगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके गांव के स्कूल में नियुक्त अध्यापकों का तबादला न किया जाए.

Students protest in Faridabad
फरीदबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर

इससे पहले शिक्षकों ने किया था भारी विरोध : ज्ञात हो कि तबादलों से पहले रेशनेलाइजेशन का शिक्षकों ने भारी विरोध था. हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (Haryana School Lecturers Association) ने पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन किया था. साथ ही चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास के घेराव के लिए भी कूच किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोर्चा संभाला था और सबसे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ बैठक की. इसके बाद पदाधिकारियों के साथ भी सीएम ने बैठक की थी. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ. अंशज सिंह ने भी अध्यापक संगठनों के साथ बैठक की.

बैठक के बाद तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 01725049801 और सुगम पोर्टल भी जारी किया. जिसके जरिए शिक्षक किसी भी शिकायत को लेकर यहां शिकायत कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक अपनी परेशानी डिपार्टमेंट के सामने रख सकता है.

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर को लेकर छात्रों का लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, सोमवार की सुबह पन्हेरा खुर्द में स्कूली बच्चों ने टीचर्स के ट्रांसफर के खिलाफ स्कूल के बाहर ही प्रदर्शन (Students protest in Faridabad) किया. स्कूली छात्रों का कहना है कि उनके स्कूल में छात्रों की वैसे में भी कमी है और अब जो अध्यापक उन्हें पढ़ा रहे हैं उनका स्थानांतरण निजी स्कूलों में किया जा रहा है. बच्चों ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके स्कूल से कोई भी टीचर का ट्रांसफर किया जाए. साथ ही चेतावनी देते हुए पन्हेरा खुर्द फरीदाबाद (Panhera Khurd Faridabad) के स्कूली बच्चों ने कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह ऐसे ही सड़कों पर बैठकर धरना देते रहेंगे.


ऑनलाइन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रांसफर : बता दें कि हरियाणा सरकार की ऑनलाइन पॉलिसी के तहत टीचर्स की ट्रांसफर प्रक्रिया (transfer of teachers in faridabad) की जा रही है, जिसको लेकर सोमवार सुबह फरीदाबाद सरकारी स्कूल के बच्चों ने पन्हेरा खुर्द में स्कूल के बाहर जाम लगा दिया और हरियाणा सरकार की इस पॉलिसी का कड़ा विरोध किया. बच्चों ने कहा कि जिस अध्यापक का ट्रांसफर कराया जा रहा है, वह उन्हें सालों से पढ़ा रहे हैं. स्टूडेंट्स ने कहा कि स्कूल में पहले से ही टीचर कम थे और अब ट्रांसफर होने के बाद अध्यापक कम हो जाएंगे, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी. वहीं उन्होंने बताया कि स्कूल में छोटे बच्चों के लिए भी टीचर नहीं है, जो बड़ी क्लास के अध्यापक हैं वही छोटे बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं. ऐसे में सभी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

फरीदबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर से छात्र नाराज.

फरीबाद में शिक्षकों के ट्रांसफर होने से पढ़ाई प्रभावित : प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों का कहना है कि यह ठीक नहीं है. अब शिक्षकों का तबादला होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी सही नहीं है. अब शिक्षकों के तबादले का सीधा नुकसान बच्चों को होगा. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके गांव के स्कूल में नियुक्त अध्यापकों का तबादला न किया जाए.

Students protest in Faridabad
फरीदबाद में अध्यापकों के ट्रांसफर

इससे पहले शिक्षकों ने किया था भारी विरोध : ज्ञात हो कि तबादलों से पहले रेशनेलाइजेशन का शिक्षकों ने भारी विरोध था. हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन (Haryana School Lecturers Association) ने पूरे प्रदेश में धरना और प्रदर्शन किया था. साथ ही चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास के घेराव के लिए भी कूच किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मोर्चा संभाला था और सबसे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर के साथ बैठक की. इसके बाद पदाधिकारियों के साथ भी सीएम ने बैठक की थी. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. महावीर सिंह, निदेशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग डॉ. अंशज सिंह ने भी अध्यापक संगठनों के साथ बैठक की.

बैठक के बाद तबादला प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए हेल्पलाइन नंबर 01725049801 और सुगम पोर्टल भी जारी किया. जिसके जरिए शिक्षक किसी भी शिकायत को लेकर यहां शिकायत कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से शिक्षक अपनी परेशानी डिपार्टमेंट के सामने रख सकता है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.