फरीदाबाद: जिला फरीदाबाद के हनुमान नगर से एक दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया (Son killed his parents in Hanuman Nagar ) है. जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने माता पिता की नुकीले हथियार से वार कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी युवक वहां से फरार हो गया. बता दें, मामला बीती रात करीब 3 बजे का बताया जा रहा है. शिकायत मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर फरार आरोपी को ढूंढने का कार्य शुरू किया.
मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद के हनुमान नगर इलाके में बीती रात जीतू नाम के युवक ने अपने मां-बाप की हत्या कर (PARENTS MURDER CASE IN FARIDABAD) दी. पड़ोसियों के मुताबिक जीतू नशे का आदी था. मृतक वीर सिंह फरीदाबाद म्युनिसिपल कॉम्प्लेक्स से रिटायर्ड थे और उनकी पत्नी चंपा देवी हाउसवाइफ थी. आरोपी जीतू की उम्र करीब 40 साल बताई जा रही है और वह ऑटो ड्राइवर था.
जांच अधिकारी सुनील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल दोनों बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है हालांकि अभी तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: अंबाला में युवक पर बदमाशों ने चाकू और ईंट से किया हमला, सीसीटीवी में कैद वारदात