फरीदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अगस्त को एशिया का सबसे बड़ा हॉस्पिटल अमृता अस्पताल का उद्घाटन (pm modi inaugurates amrita hospital in faridabad) किया गया. इस दौरान फरीदाबाद प्रशासन की ओर से पूरी तरह से उनके स्वागत की तैयारी कर लगी गई थी. जिन रास्तों पर कभी जंगल हुआ करता था, उन रास्तों को सुंदर बनाया गया. दीवारों पर सुंदर पेंटिंग बनाई गई. हाईटेक कैमरे लगाए गए. हाईटेक लाइट भी लगाई गई. जिन रास्तों पर वीवीआईपी गुजरने वाले थे उन रास्तों को चमकाया गया. साथ ही टूटी सड़कों को रिपेयर कर दोबारा से उन्हें नया जैसा बना दिया दिया गया. वहीं, लोगों के लिए अलग से फुटपाथ भी बनाये गये. जगह-जगह होर्डिंग लगाई गई. सड़क के किनारे पौधे लगाए गए. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के जाने के बाद चमचमाती सड़कें अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं. सड़कों पर लगाई गई टारिंग के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है. सड़क टूटने को कारण अब वाहन चालकों को इस मार्ग से गुजरने में काफी परेशानी होती है.
गौर रहे कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद (Smart City Faridabad) को स्मार्ट बनाने की पूरी कोशिश की गई. पीएम मोदी का फरीदाबाद आगमन होने से पहले ये सारी तैयारियां कर ली गई. हालांकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तो हवाई मार्ग (PM Modi Faridabad visit) से आए लेकिन मुख्यमंत्री, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री समेत कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी सड़क के रास्तों से अमृता अस्पताल पहुंचे. ऐसे में फरीदाबाद प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा था. आम जनता भी खुश थी क्योंकि प्रधानमंत्री जो उनके क्षेत्र आ रहे थे.
पीएम के जाने के बाद खुली पोल : वहीं प्रधानमंत्री 24 अगस्त को फरीदाबाद आए और अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन करने के बाद हवाई मार्ग से चले गए. प्रधानमंत्री और तमाम वीवीआईपी के जाने के बाद फरीदाबाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. कार्यक्रम होने के बाद और सभी अतिथियों के जाने के बाद अब वास्तविकता की पोल खुलती नजर आ रही है. जिन सड़कों को चमकाया गया था वह टूटी-फूटी (road broken in Faridabad) नजर आ रही है. पीएम के आने से पहले सड़कों का पैचअप कराया गया था लेकिन अब सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि आवाजाही में परेशानी तो हो रही है तो साथ ही में इससे हादसों को भी बढ़ावा मिल रहा है. पीएम के आगमन को लेकर जो आम जनता खुश थी वह अब प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही को लेकर परेशान दिखाई दे रही है.
फरीदाबाद में टूटी सड़कें : दरअसल, अमृता हॉस्पिटल के गेट नंबर-2 की तरफ बनाई गई सड़क अब पूरी तरह से टूट गई है. कच्ची सड़क में जल्दबाजी में बनाई गई सड़क अब पूरी तरह से टूट गई है. अब वहां गड्ढे हो गए हैं. न तो कोई बारिश आई और न ही जेसीबी से इस सड़क को तोड़ा गया. प्रधानमंत्री को गए अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी यह सड़क अब सवालों के घेरे में (Road Corruption in Faridabad) है. वहीं, रास्ते से गुजरने वाले सुनील बताते हैं कि प्रधानमंत्री के आने से पहले ही इस सड़क को बनाया गया था. अभी 10 से 15 दिन ही महज हुए हैं और सड़कों का बुरा हाल हो गया है, इससे भ्रष्टाचार साफ नजर आता है.
फरीदाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क : ऐसे में सवाल यह उठता है जहां एक ओर फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ का घोटाला (corruption in faridabad) हुआ था, उससे सीख लेने के बजाय प्रशासनिक अधिकारी जनता के पैसों की चपत लगाने में लगे हुए हैं. वहीं फरीदाबाद में भ्रष्टाचार की भेंट अब सड़कें चढ़ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी ने रखी मारुति सुजुकी प्लांट की आधारशिला बोले- भारत में एक साइलेंट क्रांति के आने की शुरुआत