ETV Bharat / city

फरीदाबाद: कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल, लोग अलाव का ले रहे सहारा

author img

By

Published : Dec 27, 2019, 2:10 PM IST

फरीदाबाद में ठंड ने लोगों की जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. लोग घर से निकलने को कतरा रहे हैं.

public life is suffering from the  cold in faridabad
कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल

फरीदाबाद: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और बर्फीली हवाओं का असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी दिखाई दे रहा है. बात अगर हरियाणा की करें तो यहां ठंड ने लोगों की जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. लोग घर से निकलने को कतरा रहे हैं. अगर निकलते भी हैं तो ठंड से बचने के लिए वो तरह-तरह के जतन करते नजर आते हैं. कोई घर के अंदर चाय पकौड़ों से अपनी ठंड दूर करता है तो घर के बाहर लोग आग सेंककर अपने को ठंड से बचाते हैं.

कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल

29 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें कि मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने 29 दिसंबर तक शीत लहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे भी परेशान कर सकता है.

जानें कहां दिन रात में कितना रहा तापमान

शहर रात दिन
दादरी 4.0 13.6
सोनीपत 4.0 14.0
कैथल 4.0 13.0
सिरसा 4.3 11.6
भिवानी 4.8 13.9
यमुनानगर 5.0 13.0
फतेहाबाद 5.0 17.6
अंबाला 5.3 9.1
फरीदाबाद 5.8 13.4
गुरुग्राम 5.8 11.1
कुरुक्षेत्र 5.8 9.0
करनाल 6.0 9.2
पानीपत 6.0 9.2

ये भी पढ़ें: खूनी आंकड़ों से सना साल 2019! जानें हर महीने हरियाणा में हुईं कितनी वारदातें

फरीदाबाद: पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी और बर्फीली हवाओं का असर उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में भी दिखाई दे रहा है. बात अगर हरियाणा की करें तो यहां ठंड ने लोगों की जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. लोग घर से निकलने को कतरा रहे हैं. अगर निकलते भी हैं तो ठंड से बचने के लिए वो तरह-तरह के जतन करते नजर आते हैं. कोई घर के अंदर चाय पकौड़ों से अपनी ठंड दूर करता है तो घर के बाहर लोग आग सेंककर अपने को ठंड से बचाते हैं.

कड़ाके की ठंड से जन-जीवन बेहाल

29 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी
आपको बता दें कि मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने 29 दिसंबर तक शीत लहर चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे भी परेशान कर सकता है.

जानें कहां दिन रात में कितना रहा तापमान

शहर रात दिन
दादरी 4.0 13.6
सोनीपत 4.0 14.0
कैथल 4.0 13.0
सिरसा 4.3 11.6
भिवानी 4.8 13.9
यमुनानगर 5.0 13.0
फतेहाबाद 5.0 17.6
अंबाला 5.3 9.1
फरीदाबाद 5.8 13.4
गुरुग्राम 5.8 11.1
कुरुक्षेत्र 5.8 9.0
करनाल 6.0 9.2
पानीपत 6.0 9.2

ये भी पढ़ें: खूनी आंकड़ों से सना साल 2019! जानें हर महीने हरियाणा में हुईं कितनी वारदातें

Intro:फरीदाबाद को भले ही कोहरे ने अपनी चपेट में नहीं लिया हो लेकिन कड़ाके की सर्दी ने जरूर यहां के लोगों के हाथ कपा रखे हैं सर्दी के बचने के लिए लोग या तो घरों के अंदर है या फिर बाहर आग लगाकर हाथ सेक रहे हैंBody:फरीदाबाद में इन दिनों मौसम भले ही साफ हो लेकिन सर्दी कड़ाके की पड़ रही है और यही कारण है कि लोग गर्म कपड़ों से लैस होकर घरों से बाहर निकल रहे हैं इसके अलावा लोग सार्वजनिक स्थानों और चाय की दुकानों पर आग लगाकर अपने हाथ गर्म कर रहे हैं फरीदाबाद में इन दिनों दोनों से राहत है लेकिन सर्दी से आफत बनी हुई है तापमान लगातार गिरने की वजह से लोगों के हाथ पैर टिटूर रहे हैं रोग सर्दी के मौसम में बचाव के लिए या तो अपने घरों के अंदर है या फिर आग लगाकर बाहर सर्दी से बच रहे हैं लोगों ने बताया मौसम तो साफ है लेकिन सर्दी पिछली बार से कहीं ज्यादा है

बाईट-- आग लगाकर सर्दी से बचाव करते हुए लोगConclusion:update_hr_far_01_sardi__bachav_pkg_7203403
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.