फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच पुलिस (Faridabad Crime Branch Police) ने हत्या के आरोप में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (Police caught accused in Faridabad) है. पकड़े गए तीनों आरोपियों में मुख्य आरोपी का नाम अजय बताया जा रहा है, जिसने शक के आधार पर राहुल नाम के एक युवक की हत्या कर दी. घटना 21 जुलाई की है जब छायंसा गांव में राहुल अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था, तभी तीनों आरोपी कार में सवार होकर आए और राहुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे राहुल की मौत हो गई. आरोप है कि राहुल अपनी किसी महिला मित्र से बात करता था जो आरोपी अजय को नागवार गुजरी और उसने राहुल को मौत के घाट उतार दिया.
डीसीपी क्राइम ने बताया कि क्राइम ब्रांच की तीन टीमों को पुलिस कमिश्नर द्वारा हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए आदेश दिए थे. जिस पर तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से काम करते हुए राहुल की हत्या में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (murder in Faridabad) है.
डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने बताया कि सूचना के आधार पर सोनीपत के खरखौदा से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि हत्या का मुख्य कारण आरोपी अजय था, जिसे शक था की मृतक राहुल उसकी महिला मित्र के साथ बात करता है. इसी के चलते अजय ने अपने तीन साथियों के साथ 21 जुलाई को उस समय हत्या कर दी जब वह अपने गांव में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. चारों हत्यारोपी कार से आए थे और हत्या करने के बाद वहां से फरार हो गए. फिलहाल इन सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है.