ETV Bharat / city

तंगी को दूर करने के लिए फरीदाबाद नगर निगम ने निकाला अनोखा रास्ता - Municipal Corporation Faridabad news

तंगी को दूर करने के लिए नगर निगम फरीदाबाद ने गुरुग्राम की एक कंपनी से करार किया गया है. जिसमें वह सरकारी कार्यालयों से निकलने वाले रद्दी को रिसाइकिल करने के लिए कंपनी को देंगे और कंपनी उस रद्दी को रिसाइकिल कर फ्रेश कागज नगर निगम को उपलब्ध कराएगी.

नगर निगम, फरीदाबाद
नगर निगम, फरीदाबाद
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 4:55 PM IST

फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद इन दिनों तंगी की मार झेल रहा है. ऐसे में तंगी को दूर करने के लिए नगर निगम के द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

निगम के द्वारा शहर में जिन पर कर बकाया है उनसे कर वसूलने का प्रयास किया जा रहा है. तो वहीं अब नगर निगम के द्वारा गुरुग्राम की एक कंपनी से करार किया गया है. जिसमें वह सरकारी कार्यालयों से निकलने वाले रद्दी को रिसाइकिल करने के लिए कंपनी को देंगे और कंपनी उस रद्दी को रिसाइकिल कर फ्रेश कागज नगर निगम को उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़े- ऐसा देश है मेरा: हरियाणा में है 1 इंच की नायाब कुरान, 40 साल से अपने सीने से लगाए है ये हिंदू परिवार

ऐसे में नगर निगम का मानना है कि रोजाना प्रयोग में होने वाले कागज के खर्चे को कम किया जाएगा और उसकी राशि में भी कमी आएगी. नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से 2 साल का करार किया गया है.

नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के निर्देशानुसार नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए निगम में रद्दी (वेस्ट कागज) की टोकरी में फेंके जाने वाले कागजों, मैगजीन, न्यूज पेपर नियमानुसार नष्ट करने योग्य पुराना रिकॉर्ड, पुस्तकें, कार्ड, बोर्ड बॉक्सिस, पुराने फाइल कवर को अब पहले की तरह कूड़ेदानों में डालने की बजाय इन्हें रिसाइकलिंग सिस्टम के माध्यम से पुनः उपयोग में लाने का निर्णय लिया है और इसकी विधिवत शुरूआत निगम मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं में आज कर दी गई है.

ये भी पढ़े- हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पहली पत्नी के 2 बच्चों की देखभाल कर रही दूसरी पत्नी की पहले बच्चे के लिए मातृत्व अवकाश की याचिका खारिज

नगर निगम प्रशासन ने ग्रीन ओबीन रिसाइकलिंग प्राईवेट लिमिटेड गुड़गांवा को दो साल के लिए अधिगृहित किया है. यह कंपनी नगर निगम के सभी कार्यालयों और उपायुक्त कार्यालय से सभी प्रकार से रद्दी (वेस्ट पेपर) एकत्रित करेगी और इसके बदले में कागजों के नए रिम देगी.

फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद इन दिनों तंगी की मार झेल रहा है. ऐसे में तंगी को दूर करने के लिए नगर निगम के द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

निगम के द्वारा शहर में जिन पर कर बकाया है उनसे कर वसूलने का प्रयास किया जा रहा है. तो वहीं अब नगर निगम के द्वारा गुरुग्राम की एक कंपनी से करार किया गया है. जिसमें वह सरकारी कार्यालयों से निकलने वाले रद्दी को रिसाइकिल करने के लिए कंपनी को देंगे और कंपनी उस रद्दी को रिसाइकिल कर फ्रेश कागज नगर निगम को उपलब्ध कराएगी.

ये भी पढ़े- ऐसा देश है मेरा: हरियाणा में है 1 इंच की नायाब कुरान, 40 साल से अपने सीने से लगाए है ये हिंदू परिवार

ऐसे में नगर निगम का मानना है कि रोजाना प्रयोग में होने वाले कागज के खर्चे को कम किया जाएगा और उसकी राशि में भी कमी आएगी. नगर निगम फरीदाबाद की तरफ से 2 साल का करार किया गया है.

नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव के निर्देशानुसार नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाते हुए निगम में रद्दी (वेस्ट कागज) की टोकरी में फेंके जाने वाले कागजों, मैगजीन, न्यूज पेपर नियमानुसार नष्ट करने योग्य पुराना रिकॉर्ड, पुस्तकें, कार्ड, बोर्ड बॉक्सिस, पुराने फाइल कवर को अब पहले की तरह कूड़ेदानों में डालने की बजाय इन्हें रिसाइकलिंग सिस्टम के माध्यम से पुनः उपयोग में लाने का निर्णय लिया है और इसकी विधिवत शुरूआत निगम मुख्यालय की विभिन्न शाखाओं में आज कर दी गई है.

ये भी पढ़े- हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: पहली पत्नी के 2 बच्चों की देखभाल कर रही दूसरी पत्नी की पहले बच्चे के लिए मातृत्व अवकाश की याचिका खारिज

नगर निगम प्रशासन ने ग्रीन ओबीन रिसाइकलिंग प्राईवेट लिमिटेड गुड़गांवा को दो साल के लिए अधिगृहित किया है. यह कंपनी नगर निगम के सभी कार्यालयों और उपायुक्त कार्यालय से सभी प्रकार से रद्दी (वेस्ट पेपर) एकत्रित करेगी और इसके बदले में कागजों के नए रिम देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.