फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में अज्ञात बदमाशों ने लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के एक युवा नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया. युवा नेता मनोज भाटी अपनी कार से कहीं जा रहा था.
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ फायर की और मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है. मृतक की पहचान मनोज भाटी के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को जब वो किसी काम से अपनी कार में सवार होकर जा रहा था. तभी अचानक सेक्टर 31 की सड़क पर कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हमलावरों ने उस पर 9 राउंड फायर किए. जिसके बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान कार सवार मनोज भाटी की गोली लगने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: ग्रामीण इलाकों में बिजली होगी महंगी, दो प्रतिशत पंचायत टैक्स लगाने को मंजूरी
वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके. बताया जा रहा है कि मनोज फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा से लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ चुका था. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.