फरीदाबाद: पार्क में घूमने आई महिलाओं को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा तो वह गुस्से में आ गई और छेड़छाड़ कर रहे युवक की जमकर पिटाई कर डाली. आरोपी को पुलिस के हवाले करने के लिए पुलिस कॉल भी की गई लेकिन इसी बीच आरोपी युवक भाग निकला.
युवक की पिटाई का ये मामला फरीदाबाद के एनआईटी इलाके में स्थित रोज गार्डन का है. दरअसल इस युवक पर आरोप है कि इसने महिलाओं को पीछा किया और उन्हें गलत इशारे किए. पिटाई करने वाली महिलाओं के मुताबिक जब वह वहां से जाने लगीं तो यह युवक पार्क में टहल रही लड़कियों के पीछे गया और उनसे अश्लील बातें करने लगा.
इसके बाद पार्क में ही इवनिंग वॉक कर रही महिलाओं को इसके इरादों पर शक हुआ और फिर उन्होंने इसे पकड़ कर इसकी जमकर धुनाई कर डाली. महिलाओं को ऐसा करता देख वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने भी आरोपी युवक को पीटा.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा