फरीदाबाद: जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि किसान और कमेरे वर्ग की सोच रखने वाला ही उनकी पार्टी का प्रत्याशी होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में समझौता समान विचारधारा के लोगों से किया जाता है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस जैसे कठोर विचारधारा वाले लोगों की पार्टी से समझौते का कोई सवाल ही नहीं बनता.
उन्होंने कलराज मिश्र द्वारा दिए गए बयान को शर्मनाक बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों में हर चौपाल में जनता बीजेपी के नेताओं से5 साल का हिसाब मांगती है. हर जगह इस तरह का विरोध ही भाजपाइयों को झेलना पड़ रहा है.
आपको बता दें कि बल्लभगढ़ के गांव दयालपुर में सोमवार को दिग्विजय चौटाला कार्यकर्ताओं की बैठक सम्बोधित करने पहुंचे थे.