ETV Bharat / city

फरीदाबाद: शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया गया हवन यज्ञ - फरीदाबाद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की आत्मा की शांति के लिए फरीदाबाद के श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया गया.

शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया गया हवन यज्ञ
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 11:15 PM IST

फरीदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की आत्मा की शांति के लिए फरीदाबाद के श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया गया.
इस दौरान लोगों ने भगवान से कामना की कि शहीदों को अपने चरणों में जगह दें और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना को साहस और वीरता प्रदान करें ताकि फिर कभी ऐसा कायराना हमला कोई आंतकवादी न कर पाए.

शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया गया हवन यज्ञ
undefined

वहीं महंत लक्ष्मीनारायाण ने बताया कि उन्हें बेहद ही दुख हुआ जब ये खबर उन्होंने सुनी, उनके परिवार से लोग दूर हो गए, जिनके लिए उन्होंने हवन यज्ञ किया है. महंत का दुख उनकी आंखों में भी झलक उठा और गला बोलते-बोलते रूंध गया. महंत ने आक्रेाशित होकर कहा कि उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि देश के जवानों को साहस और पराक्रम दे ताकि वे शहीदों की शाहदत का बदला ले सकें.

आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए फिदायीन हमलें में 40 जवान शहीद हो गए. हमले के खिलाफ देश गुस्से की आग में धधक रहा है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई दे रहे हैं.

फरीदाबाद: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की आत्मा की शांति के लिए फरीदाबाद के श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ किया गया.
इस दौरान लोगों ने भगवान से कामना की कि शहीदों को अपने चरणों में जगह दें और आतंकवाद को खत्म करने के लिए सेना को साहस और वीरता प्रदान करें ताकि फिर कभी ऐसा कायराना हमला कोई आंतकवादी न कर पाए.

शहीदों की आत्मा की शांति के लिए किया गया हवन यज्ञ
undefined

वहीं महंत लक्ष्मीनारायाण ने बताया कि उन्हें बेहद ही दुख हुआ जब ये खबर उन्होंने सुनी, उनके परिवार से लोग दूर हो गए, जिनके लिए उन्होंने हवन यज्ञ किया है. महंत का दुख उनकी आंखों में भी झलक उठा और गला बोलते-बोलते रूंध गया. महंत ने आक्रेाशित होकर कहा कि उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि देश के जवानों को साहस और पराक्रम दे ताकि वे शहीदों की शाहदत का बदला ले सकें.

आपको बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हुए फिदायीन हमलें में 40 जवान शहीद हो गए. हमले के खिलाफ देश गुस्से की आग में धधक रहा है. देश भर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. लोग नम आंखों से शहीदों को विदाई दे रहे हैं.

स्टोरी- मंदिर में हवन यज्ञ करके ब्राहमणों और आम नागरिकों ने दी शहीदों को श्रंद्धाजली, शहीदों की आत्मशांति और आंतकवाद के संहार के लिये किया गया हवन यज्ञ  

Download link 
https://we.tl/t-pz33g4FrAz  


एंकर- जम्मू कश्मीर के पुलवामा फिदायनी हमले में शहीद हुए सीआरपीफ के 42 जवानों की आत्मशांति के लिये फरीदाबाद सेक्टर 16 के श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में ब्राहमणों हवन यज्ञ कर श्रंद्धाजली अर्पित की। शहीदों के लिये किये गये हवन यज्ञ में आम नागरिकों ने भी आहूति डाली और भगवान से कामना की कि शहीदों के अपने चरणों में जगह दें और अंातकवाद को खत्म करने के लिये सेना को साहस और वीरता प्रदान करें ताकि फिर कभी ऐसा कायराना हमला कोई आंतकवादी न कर पाये।
वीओ- कायराना फिदायनी हमले में शहीद हुए सीआरपीफ के 42 जवानों की शाहदत पर आज पूरा देश आंसू बहा रहा है, और सभी अपने अपने तरीकों से भावभनी श्रंद्धाजली दे रहे हैं, फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित श्री सिद्वपीठ हनुमान मंदिर में महंत लक्ष्मीनारायाण और दर्जनों ब्राहमणों द्वारा शहीदों के आत्मशांति के लिये हवन यज्ञ किया। घंटों तक चले हवन यज्ञ में सैंकडों लोगों ने आहूति डाली।

महंत लक्ष्मीनारायाण ने बताया कि उन्हें बेहद ही दुख हुआ जब ये खबर उन्होंने सुनी, उनके परिवार से 42 लोग दूर हो गये, जिनके लिये उन्होंने हवन यज्ञ किया है। महंत का दुख उनकी आंखों में भी झलक उठा और गला बोलते बोलते रूंध गया। महंत ने आक्रेाशित होकर कहा कि उन्होंने ईश्वर से कामना की है कि देश के जवानों को साहस और पराक्रम दे ताकि वह शहीदों की शाहदत का बदला ले सकें।

बाईट- महंत लक्ष्मीनारायण, श्री सिद्धपीठ हनुमान मंदिर फरीदाबाद।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.