फरीदाबाद : देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस बार गणेश महोत्सव 2022 (Ganesh Festival 2022) को 31 अगस्त को मनाया जाएगा, जिसको लेकर विशेष तैयारियां भी की जा रही है. जगह-जगह मूर्तिकार अच्छी डिजाइन की भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा को तैयार कर रहे हैं. गणेश उत्सव को लेकर बाजारों में मूर्तियों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ भी लग रही है. भक्तों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
इको फ्रेंडली बनाई गई श्रीगणेश की मूर्तियां : वहीं फरीदाबाद के पांच नम्बर मार्केट में भी भगवान श्रीगणेश की मूर्तियां सजकर तैयार हो चुकी हैं. इन मूर्तियों को इको फ्रेंडली बनाया (Eco friendly Ganesh idol made in Faridabad) गया है, जिससे कि इनका विसर्जन भी आसानी से किया जा सके. मूर्तिकार संजय ने बताया कि कोरोना काल में जो रौनक चली गई थी, अब वह वापस आ गई है. ज्यादा कस्टमर आ रहे हैं मार्केटिंग भी अच्छी चल रही है पहले से इस बार अब बेहतर है. मूर्तिकार ने बताया कि हर बार इसका लाभ मिलता है जैसे अभी 50 परसेंट है तो अगले साल 75 परसेंट हो जाएगा आगे 100 परसेंट हो जाएगा.
गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर धूम : बता दें कि 31 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन घर में गणपति की मूर्ति स्थापित की जाती है और विधिवत रूप से उनकी पूजा की जाती है. हरियाणा के फरीदाबाद में भी गणेश चतुर्थी पर्व (festival of ganesh chaturthi) को लेकर धूम मची हुई है. लोग गणेशजी की मूर्ति को अपने घर में स्थापित करने के लिए बाजारों से मूर्ति लेकर आ रहे हैं. बता दें कि पूरे 10 दिन तक गणेशजी की पूजा अर्चना की जाती है. फरीदाबाद के मूर्तिकारों ने बताया कि वह कोरोना की वजह से काफी घाटे में थे जिसकी भरपाई इस साल वह कर रहे हैं. ऐसे में कई मूर्तिकार जो फरीदाबाद छोड़कर अपने गांव चले गए थे वह भी अब फरीदाबाद लौट आए हैं और रंग-बिरंगे सुंदर सी मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं. यही वजह है कि फरीदाबाद में इस बार मूर्तियों की डिमांड काफी बढ़ गई है.