फरीदाबाद: गाड़ी के शोरूम में आग लगने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बीती रात प्याली चौक स्थित गाड़ी के शोरूम में भयंकर आग लग गई. जिसके चलते दर्जनों गाड़ी जलकर खाक हो गई और लाखों का नुकसान हो गया. आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी. आग लगने के बाद आस-पास के इलाके में भगदड़ मच गई.
स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी, लेकिन दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले दर्जनों कार आग की चपेट में आ गई. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
वहीं इस मामले में शोरूम की तरफ से कोई भी बोलने को तैयार नहीं हुआ, लेकिन इलाके के विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद के तमाम ऐसे शोरूम पर सवाल उठाए हैं जो प्रशासन की निगरानी में बिना सीएलयू के चल रहे हैं. विधायक ने बताया कि देर रात जिस शोरूम में आग लगी थी उसके पास भी किसी प्रकार का कोई सीएलयू नहीं है और ऐसे शोरूम के मालिक गरीब मजदूर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिसकी वे जल्द ही मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: खेत से निकला 15 फीट लंबा अजगर, ग्रामीणों के उड़े होश