फरीदाबाद: बड़खल चौक फरीदाबाद पर नया ओयो गेस्ट हाउस खोलने के विवाद (Fight in Faridabad Oyo Hotel) को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच लात घूंसे चलने लगे. बीच बचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को भी कई थप्पड़ और घूंसे पड़ गये. ये पूरी मारपीट वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ लड़के और लड़कियां पहले आपस में कुछ बात कर रहे हैं. उसी बातचीत के बीच उनके बीच मारपीट शुरू हो जाती है. मारपीट के बीच उनको बचाने के लिए पुलिस वाले भी आ रहे हैं. लेकिन पुलिस वालों को भी इस मारपीट में थप्पड़ पड़ गये. मारपीट का यह पूरा वीडियो एक ओयो होटल के रिसेप्शन का है. जानकारी के मुताबिक बड़खल चौक स्टेशन के पास तनु नामक युवती ने एक ओयो होटल खोला हुआ है. पुलिस को दी शिकायत में तनु ने कहा है कि नरेंद्र नामक व्यक्ति उसके गेस्ट हाउस पर आया और उसको यह कहकर धमकाने लगा कि उसने गेस्ट हाउस क्यों खोला है.
नरेंद्र और तनु दोनों ही अलग-अलग गेस्ट हाउस चलाते हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र और तनु के बीच गेस्ट हाउस खोलने को लेकर ही विवाद शुरू हुआ था. यही विवाद मारपीट का कारण बना. पुलिस ने इस मामले में तनु की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस जांच अधिकारी कैलाश ने बताया कि दोनों पार्टियों के बीच गेस्ट हाउस चलाने को लेकर विवाद हुआ था और इसी विवाद में दोनों में मारपीट हो गयी.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की गई. लेकिन दोनों के बीच वहां पर फिर से झगड़ा हो गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.