फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार देर रात से हो रही बारिश के बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. शनिवार सुबह होते-होते हरियाणा (Haryana Weather update) के कई जिलों में भी बारिश शुरू हो गई जिसके बाद मौसम सुहावना हो गया. फरीदाबाद (Rain in Faridabad) से सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बारिश के बाद कई इलाको में जलभराव हो गया जिससे ऑफिस आने जाने वाले लोगों को थोड़ी बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा.
बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली, हरियाणा समेत कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा था. लेकिन देर रात से हो रही बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. इस बारिश के बाद फरीदाबाद में मौसम सुहावना हो गया है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को ये चिंता भी सता रही है की अगर बारिश कुछ घंटों तक लगातार होती रहती है तो हर बार की तरफ इस बार भी जलभराव की समस्या खड़ी न हो जाए.
ये भी पढ़ें: दिल्ली की रफ्तार हुई सुस्त, बारिश से सड़कों पर बह रहा पानी
मौसम विभाग के अनुसार अगले कई दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि लगातार बारिश होने के चलते फरीदाबाद की सड़कें पानी से लबालब भर जाती हैं और फिर शहर की जनता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल अभी हुई बारिश के बाद बढ़ते तापमान में थोड़ी गिरावट आई है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है.