फरीदाबाद: नगर निगम के द्वारा निगम की जमीन पर धार्मिक एवं सामाजिक संगठन द्वारा कब्जा कर बनाए गए सामुदायिक भवन को नगर निगम प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया.
मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में नगर निगम की जमीन पर कब्जा करके सामुदायिक भवन बनाने और वहां व्यवसायिक गतिविधियां चलाने का मामला उठाया गया था जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए थे.
बुधवार को प्रशासन ने हरकत में आते हुए ये कदम उठाया है. मंगलवार की बैठक में निगरानी समिति के सदस्य आनंदकांत भाटिया ने डिप्टी सीएम को बताया था कि फरीदाबाद धार्मिक एवं सामाजिक संगठन नामक एक संस्था ने नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर वहां सामुदायिक भवन बना लिया और उस भवन में शादी की बुकिंग कर व्यवसायिक गतिविधियां की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- विरोध का डर! दुष्यंत चौटाला के फरीदाबाद में रहने के दौरान NIT विधायक रहे नजरबंद
इससे नगर निगम को भी कोई राजस्व नहीं मिल रहा है यानि जमीन निगम की और कमाई कोई और कर रहा है. डिप्टी सीएम ने इसकी जांच निगम कमिश्नर यशपाल यादव से करवाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया था.
खास बात ये है कि संस्था का ये भवन निगम मुख्यालय के पीछे दशहरा ग्राउंड के सामने बना है. बुधवार को नगर निगम प्रशासन ने उक्त संस्था के भवन को सील कर दिया. वहीं संस्था के पदाधिकारी जोगिंदर चावला का कहना है कि डिप्टी सीएम को गुमराह किया गया है. वहां कोई व्यवसायिक गतिविधियां नहीं की जाती.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद नगर निगम का साल 2021-22 का आम बजट पेश