ETV Bharat / city

फरीदाबाद में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार - Crime Branch Faridabad

फरीदाबाद पुलिस ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory busted Busted in Faridabad) है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अतुल है, जो फरीदाबाद की आईपी कॉलोनी का रहने वाला है और उसकी उम्र 42 वर्ष है. पढ़ें पूरी खबर...

Fake ghee factory busted Busted in Faridabad
Fake ghee factory busted Busted in Faridabad
author img

By

Published : Sep 5, 2022, 10:03 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory busted Busted in Faridabad) है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि देर रात फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जब पुलिस टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नकली घी बनाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अतुल है, जो फरीदाबाद की आईपी कॉलोनी का रहने वाला है और उसकी उम्र 42 वर्ष है.

क्राइम ब्रांच की टीम (Crime Branch Faridabad) को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी नकली घी बनाने की फैक्ट्री चलाता है और अमूल, मदर डेयरी, पतंजलि जैसी ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में नकली घी भरकर बाजारों में बिक्री करने के लिए सप्लाई करता है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फूड सप्लाई विभाग को सूचना दी जिसके पश्चात फूड सप्लाई ऑफिसर डॉक्टर सचिन शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे. क्राइम ब्रांच और फूड सप्लाई विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर रेड की जहां से भारी मात्रा में नकली घी और रिफाइंड बरामद किया गया.

फैक्ट्री से मधुसूदन, कृष्णा, मदर डेयरी, पतंजलि, अमूल, पारस के डिब्बों में भरा 2422 लीटर नकली घी, 1185 लीटर रिफाइंड सहित मधुसूदन, कृष्णा, मदर डेयरी, पतंजलि, अमूल, पारस घी के रैपर व पैकिंग कार्टून बरामद किए गए हैं. आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके पश्चात आरोपी को पल्ला थाने लाकर उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई.

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सैंपल लेकर लैब में भिजवाया गया है और रिपोर्ट आने के पश्चात वर्कशॉप मालिक पर फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है. जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी इससे पहले दूध का काम करता था. जहां से इसे नकली घी बनाने का आईडिया आया. आरोपी को 1 साल पहले पुलिस थाना सूरजकुंड में भी इसी प्रकार नकली घी बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी उस मुकदमे में जेल जा चुका है और जेल से वापस आने के पश्चात जगह बदल कर फिर से वही काम करने लगा. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली घी बनाने का सामान तथा रैपर दिल्ली से लेकर आता था. जिसके अभी जांच की जा रही है. आरोपी जिन्हें नकली की सप्लाई करता था उनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है तथा पूछताछ पूरी होने के पश्चात मामले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Raid in Faridabad: फरीदाबाद में नकली मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड, 1 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने नकली घी बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Fake ghee factory busted Busted in Faridabad) है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि देर रात फरीदाबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. जब पुलिस टीम ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नकली घी बनाकर आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अतुल है, जो फरीदाबाद की आईपी कॉलोनी का रहने वाला है और उसकी उम्र 42 वर्ष है.

क्राइम ब्रांच की टीम (Crime Branch Faridabad) को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी कि आरोपी नकली घी बनाने की फैक्ट्री चलाता है और अमूल, मदर डेयरी, पतंजलि जैसी ब्रांडेड कंपनियों के डिब्बों में नकली घी भरकर बाजारों में बिक्री करने के लिए सप्लाई करता है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने फूड सप्लाई विभाग को सूचना दी जिसके पश्चात फूड सप्लाई ऑफिसर डॉक्टर सचिन शर्मा अपनी टीम के साथ पहुंचे. क्राइम ब्रांच और फूड सप्लाई विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री पर रेड की जहां से भारी मात्रा में नकली घी और रिफाइंड बरामद किया गया.

फैक्ट्री से मधुसूदन, कृष्णा, मदर डेयरी, पतंजलि, अमूल, पारस के डिब्बों में भरा 2422 लीटर नकली घी, 1185 लीटर रिफाइंड सहित मधुसूदन, कृष्णा, मदर डेयरी, पतंजलि, अमूल, पारस घी के रैपर व पैकिंग कार्टून बरामद किए गए हैं. आरोपी से जब इसके बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. जिसके पश्चात आरोपी को पल्ला थाने लाकर उसके खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई.

खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सैंपल लेकर लैब में भिजवाया गया है और रिपोर्ट आने के पश्चात वर्कशॉप मालिक पर फूड सेफ्टी विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है. जिसमें पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी इससे पहले दूध का काम करता था. जहां से इसे नकली घी बनाने का आईडिया आया. आरोपी को 1 साल पहले पुलिस थाना सूरजकुंड में भी इसी प्रकार नकली घी बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था.

आरोपी उस मुकदमे में जेल जा चुका है और जेल से वापस आने के पश्चात जगह बदल कर फिर से वही काम करने लगा. प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नकली घी बनाने का सामान तथा रैपर दिल्ली से लेकर आता था. जिसके अभी जांच की जा रही है. आरोपी जिन्हें नकली की सप्लाई करता था उनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है तथा पूछताछ पूरी होने के पश्चात मामले में शामिल अन्य आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: Raid in Faridabad: फरीदाबाद में नकली मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड, 1 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.