ETV Bharat / city

गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की संपत्ति पर चला बुल्डोजर, जमीन कब्जा कर बनाई थी अवैध संपत्ति

गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की अवैध संपत्तियों पर पुलिस का बुल्डोजर चला (bulldozer ran On Javed Property-in Faridabad) है. फरीदाबाद पुलिस व नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में जावेद के मकान, गोदाम सहित 7 दुकानों को ध्वस्त किया गया है.

Javed involved in criminal activities
गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की संपत्ति पर चला बुल्डोजर
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 2:40 PM IST

फरीदाबाद: गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला ( Bulldozer Ran On Javed Property in Faridabad) है. जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है. जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके दुकानें, मकान और गोदाम बनाए गए थे. फरीदाबाद पुलिस और नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में गोदाम, मकान सहित कुल सात दुकानें ध्वस्त किए गए हैं.

जावेद अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी डंडो से लैस होकर पड़ोस और गांव के लोगों पर हमला कर जमीन कब्जाने का काम करता है. जावेद ने अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके काफी दुकानें बनाई (Javed involved in criminal activities) थी. इन दुकानों से किराया वसूल कर जावेद अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था. फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानो को चिन्हित किया गया. फरीदाबाद नगर निगम और पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जावेद की अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान इस दौरान आलाधिकारी भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की संपत्ति पर चला बुल्डोजर

बता दें कि बड़खल गांव रहने वाला जावेद गैंगस्टर मांगरिया का करीबी माना जाता है. सूरजकुंड थाने में जावेद के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी डंडों से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है.

कौन है गैंगस्टर मनोज मांगरिया- इन दिनों गैंगस्टर मनोज मांगरिया अंबाला सेंट्रल जेल में (Gangster Manoj Mangaria Ambala Central Jail) बंद है. मनोज के खिलाफ फरीदाबाद मे संगीन धाराओं के अन्तर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और गैंग बनाकर मारपीट करने के 17 मुकदमें दर्ज हैं. गैंगस्टर मनोज मांगरिया पर 5 लाख का ईनाम था जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच द्वारा साल 2021 मे गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार व अन्य अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहकर अवैध रुप से बनाये गये दुकान, मकान इत्यादी को चिन्हित किया जा रहा है. हरियाणा सरकार के आदेशानुसार, भविष्य में कानूनी कार्यवाही करते हुए तोड़ दिया जायेगा.

फरीदाबाद: गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर बुलडोजर चला ( Bulldozer Ran On Javed Property in Faridabad) है. जावेद करीब 14 साल से अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहा है. जावेद द्वारा अवैध रुप से जमीन पर कब्जा करके दुकानें, मकान और गोदाम बनाए गए थे. फरीदाबाद पुलिस और नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में गोदाम, मकान सहित कुल सात दुकानें ध्वस्त किए गए हैं.

जावेद अपने साथियों के साथ अवैध हथियार व लाठी डंडो से लैस होकर पड़ोस और गांव के लोगों पर हमला कर जमीन कब्जाने का काम करता है. जावेद ने अपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त रहकर अवैध तरीके काफी दुकानें बनाई (Javed involved in criminal activities) थी. इन दुकानों से किराया वसूल कर जावेद अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था. फरीदाबाद पुलिस द्वारा आरोपी जावेद द्वारा बनाई गई अवैध दुकानो को चिन्हित किया गया. फरीदाबाद नगर निगम और पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए जावेद की अवैध संपत्तियों को जमींदोज कर दिया गया. इस दौरान इस दौरान आलाधिकारी भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद रहे.

गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की संपत्ति पर चला बुल्डोजर

बता दें कि बड़खल गांव रहने वाला जावेद गैंगस्टर मांगरिया का करीबी माना जाता है. सूरजकुंड थाने में जावेद के खिलाफ जान से मारने, अवैध हथियार रखने और लाठी डंडों से लैस होकर हमला करने के 11 मुकदमें दर्ज है जो न्यायालय में विचाराधीन है.

कौन है गैंगस्टर मनोज मांगरिया- इन दिनों गैंगस्टर मनोज मांगरिया अंबाला सेंट्रल जेल में (Gangster Manoj Mangaria Ambala Central Jail) बंद है. मनोज के खिलाफ फरीदाबाद मे संगीन धाराओं के अन्तर्गत हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार और गैंग बनाकर मारपीट करने के 17 मुकदमें दर्ज हैं. गैंगस्टर मनोज मांगरिया पर 5 लाख का ईनाम था जिसे फरीदाबाद क्राईम ब्रांच द्वारा साल 2021 मे गिरफ्तार किया गया था.

गौरतलब है कि इन दिनों फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबार व अन्य अपराधिक गतिविधियो मे संलिप्त रहकर अवैध रुप से बनाये गये दुकान, मकान इत्यादी को चिन्हित किया जा रहा है. हरियाणा सरकार के आदेशानुसार, भविष्य में कानूनी कार्यवाही करते हुए तोड़ दिया जायेगा.

Last Updated : Sep 14, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.