ETV Bharat / city

उस परिवार से हूं जिसने अंग्रजों से लड़ाई लड़ी, न्यायपालिका पर है पूरा भरोसा- हुड्डा

फरीदाबाद पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे उस परिवार से हैं जिसने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी है और न्यायपालिका पर उनको पूरा भरोसा है.

bs hooda in faridabad
bs hooda in faridabad
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 4:06 PM IST

फरीदाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करे और जल्द कोई समाधान निकालें. किसानों को बहुत लंबा समय हो गया है, बातचीत से समाधान निकलेगा, अगर सरकार किसानों की बात मान जाए तो समाधान जरूर निकलेगा.

महंगाई पर बोले हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, उससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बड़ी मुश्किल हो गई है. पिछले 5-6 साल में अमीर और गरीब में बहुत अंतर आ गया है. गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता का रहा है. आज किसान की लागत बढ़ रही है और आमदनी घट रही है.

सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र बोले- किसानों की उपेक्षा कर कोई भी सरकार नहीं चल सकती

वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार लोगों का और विधायकों का विश्वास खो चुकी है. निर्दलीय विधायक जो समर्थन दे रहे थे वे भी वापस हो गए हैं. हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे जो असलियत है वो लोगों के सामने आएगी.

प्लॉट आवंटन मामले को लेकर दिए गए समन पर हुड्डा ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. सच का सच, झूठ का झूठ सामने आ जाएगा. ये कोई नई बात नहीं है. वहीं अभय चौटाला के इस्तीफे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि जनता ने विधानसभा में आवाज उठाने के लिए भेजा है, वहां से कमर दिखाकर भागना सही नहीं.

ये भी पढ़ें- मृतक किसान के शव को मोर्चरी में चूहों ने खाया, किसान आंदोलन में तोड़ा था दम

फरीदाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करे और जल्द कोई समाधान निकालें. किसानों को बहुत लंबा समय हो गया है, बातचीत से समाधान निकलेगा, अगर सरकार किसानों की बात मान जाए तो समाधान जरूर निकलेगा.

महंगाई पर बोले हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, उससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बड़ी मुश्किल हो गई है. पिछले 5-6 साल में अमीर और गरीब में बहुत अंतर आ गया है. गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता का रहा है. आज किसान की लागत बढ़ रही है और आमदनी घट रही है.

सुनिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान

ये भी पढ़ें- भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र बोले- किसानों की उपेक्षा कर कोई भी सरकार नहीं चल सकती

वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार लोगों का और विधायकों का विश्वास खो चुकी है. निर्दलीय विधायक जो समर्थन दे रहे थे वे भी वापस हो गए हैं. हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे जो असलियत है वो लोगों के सामने आएगी.

प्लॉट आवंटन मामले को लेकर दिए गए समन पर हुड्डा ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. सच का सच, झूठ का झूठ सामने आ जाएगा. ये कोई नई बात नहीं है. वहीं अभय चौटाला के इस्तीफे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि जनता ने विधानसभा में आवाज उठाने के लिए भेजा है, वहां से कमर दिखाकर भागना सही नहीं.

ये भी पढ़ें- मृतक किसान के शव को मोर्चरी में चूहों ने खाया, किसान आंदोलन में तोड़ा था दम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.