फरीदाबाद: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करे और जल्द कोई समाधान निकालें. किसानों को बहुत लंबा समय हो गया है, बातचीत से समाधान निकलेगा, अगर सरकार किसानों की बात मान जाए तो समाधान जरूर निकलेगा.
महंगाई पर बोले हुड्डा
हुड्डा ने कहा कि जिस हिसाब से महंगाई बढ़ रही है, उससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए बड़ी मुश्किल हो गई है. पिछले 5-6 साल में अमीर और गरीब में बहुत अंतर आ गया है. गरीब और गरीब होता जा रहा है, अमीर और अमीर होता का रहा है. आज किसान की लागत बढ़ रही है और आमदनी घट रही है.
ये भी पढ़ें- भाजपा नेता चौधरी बीरेंद्र बोले- किसानों की उपेक्षा कर कोई भी सरकार नहीं चल सकती
वहीं अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि सरकार लोगों का और विधायकों का विश्वास खो चुकी है. निर्दलीय विधायक जो समर्थन दे रहे थे वे भी वापस हो गए हैं. हम अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे जो असलियत है वो लोगों के सामने आएगी.
प्लॉट आवंटन मामले को लेकर दिए गए समन पर हुड्डा ने कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. सच का सच, झूठ का झूठ सामने आ जाएगा. ये कोई नई बात नहीं है. वहीं अभय चौटाला के इस्तीफे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि जनता ने विधानसभा में आवाज उठाने के लिए भेजा है, वहां से कमर दिखाकर भागना सही नहीं.
ये भी पढ़ें- मृतक किसान के शव को मोर्चरी में चूहों ने खाया, किसान आंदोलन में तोड़ा था दम