पलवल: फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना से बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने गुर्जर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे शराब तस्कर हैं.
भड़ाना ने कृष्ण पाल के कच्ची-पक्की शराब वाले ब्यान पर हमला बोलते हुए कहा पूरी दुनिया जानती है कि कृष्ण पाल गुर्जर शराब की तस्करी कराते हैं, बदरपुर बॉर्डर से लेकर यूपी, दुनिया में शराब, खनन के अपराधियों का ठेकेदार वही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी अवैध बसें चलती हैं, अवैध खनन हो रहा है, करोंड़ों रुपये रोज कृष्ण पाल के मामा इकट्ठा कर उसके लिए लाते हैं.
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और इन चोर लुटेरों को जेल की हवा खिलाई जाएगी.
बता दें कि दिल्ली से लगी फरीदाबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अवतार भड़ाना और बीजेपी के प्रत्याशी कृष्ण पाल गुर्जर मैदान में हैं.