फरीदाबाद: विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान फरीदाबाद विधायक नरेंद्र गुप्ता और कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया.
कॉलेज के प्रिंसिपल ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को कॉलेज की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान विधायक के सामने मुख्य मांग नेहरू कॉलेज को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से जोड़ने की रखी गई. जिस पर विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आश्वासन दिया कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर उन्हें इन समस्या से अवगत कराएंगे और जल्द इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगे.
ये भी पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: पान-गुटखा खाकर थूकने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा
बता दें कि अगर फरीदबाद के नेहरू कॉलेज को गुरुग्राम यूनिवर्सिटी से जोड़ दिया जाता है तो पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज के हजारों छात्रों को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जिससे उनका समय और पैसा दोनों बचेंगे.