फरीदाबाद: शहर में सट्टा लगाने वाले जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (gambling in Faridabad) है. डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के निर्देश पर सट्टा चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते नजर आए. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 13 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. क्राइम ब्रांच-17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने इस बात की जानकारी दी.
वहीं पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 13 आरोपियों के नाम विशाल, राजकुमार, अमित, केशव, रमेश, मनोज, दीपक, आशीष, बुध सिंह, अभय, राजेश, समीर और रहीसुद्दीन है. सभी आरोपी फरीदाबाद के ही रहने वाले (13 accused caught in Faridabad) हैं. क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी फरीदाबाद के सारण गांव (Saran village of Faridabad) के रहने वाले अमित के घर पर जुआ खेल रहे हैं.
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादयान के निर्देश के बाद क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस की टीम ने आरोपियों को ताश खेलते और सट्टा लगाते रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ताश की दो गड्डी और दो लाख रुपए भी बरामद किए हैं. आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई है.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि सट्टा खेलकर आरोपी बिना मेहनत किए पैसा कमाना चाहते थे. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. बता दें कि फरीदाबाद में पुलिस ने सट्टा लगाने वाले 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया (gamblers arrested in Faridabad) है. आरोपियों के पास दो गड्डी ताश की और दो लाख से अधिक नकद बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की है.