चंडीगढ़: अर्जुन तेंदुलकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के ही बल्लेबाज हैं. भारत के लिए उनका अंडर 19 में पदार्पण 2018 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. उन्होंने 15 जनवरी 2021 को मुंबई के लिए 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ ट्वेंटी-20 में डेब्यू किया था. अपने पहले मैच में उन्होंने तीन ओवर में 34 रन देकर एक विकेट लिया था.
फरवरी 2021 में अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग से पहले आईपीएल नीलामी में खरीदा था. सितंबर 2021 में तेंदुलकर को पहली बार मुंबई की सीनियर टीम में चुना गया था. उन्हें मुंबई के 22 सदस्यीय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया था.
हालांकि, बाद में अर्जुन तेंदुलकर चोट के कारण 2021 के आईपीएल से बाहर कर दिया गया था. फरवरी 2022 में, उन्हें फिर से मुंबई इंडियंस द्वारा खरीदा गया. अगस्त 2022 में अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू सत्र से पहले गोवा में शामिल होने के लिए मुंबई छोड़ दिया था. बताया जा रहा है कि फिलहाल वो एक टूर्नामेंट खेलने मोहाल आये हैं. मोहाली में ही युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं.