ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में डंपिंग ग्राउंड को हटाने का काम शुरू, पड़ा है 50 टन कचरा - चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर

डड्डूमाजरा के डंपिग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे को प्रोसेस करने का काम आज से शुरू हो गया. जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया. इस मौके पर सांसद किरण खेर और मेयर राजेश कालिया भी उपस्थित रहे.

chandigarh dumping ground garbage
chandigarh dumping ground garbage
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:14 PM IST

चंडीगढ़: डम्पिंग ग्राउंड पर करीब 50 लाख टन कचरा पड़ा हुआ है. इस काम को करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत 34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तय किया गया है जबकि अब एनजीटी ने नगर निगम को जेपी प्लांट के अंदर जो हजारों टन कचरा पड़ हुआ है, उसे भी 30 मार्च 2020 तक प्रोसेस करने के लिए कहा है.

इससे नगर निगम का डेढ़ करोड़ रुपये का खर्चा और बढ़ गया है. ये वह कचरा है जो प्लांट प्रोसेस नहीं कर पा रहा है. कहा जा रहा है कि शहरवासियों को साल 2021 मार्च तक पूरी तरह से डंपिग ग्राउंड से राहत मिल जाएगी.

चंडीगढ़ में डंपिंग ग्राउंड को हटाने का काम शुरू, पड़ा है 50 टन कचरा.

ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल

चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर ने कहा कि 16 एकड़ में पड़े कचरे को जल्द प्रोसेस किया जाएगा. इस काम के लिए कंपनी को डेढ़ साल का समय दिया गया है. नगर निगम के अनुसार इसके बाद यहां पर कचरा भी नहीं फेंका जाएगा. डड्डूमाजरा के डंपिग ग्राउंड में पड़ा कचरा इस एरिया के लिए ही नहीं, लेकिन पूरे शहर के लिए दिक्कत बनी हुई है.

इस काम के तहत डंपिग ग्राउंड में दफन हो चुकी प्लॉस्टिक को अलग किया जाएगा जबकि बाकी बची मिट्टी और मलबे को लैंड फिलिग में यूज किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से डंपिग ग्राउंड में प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. कचरे के पहाड़ों की खुदाई भी बड़ी मशीनों से होगी. कचरे को मिट्टी और प्लॉस्टिक से अलग करने वाली टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाकर किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

चंडीगढ़: डम्पिंग ग्राउंड पर करीब 50 लाख टन कचरा पड़ा हुआ है. इस काम को करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत 34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तय किया गया है जबकि अब एनजीटी ने नगर निगम को जेपी प्लांट के अंदर जो हजारों टन कचरा पड़ हुआ है, उसे भी 30 मार्च 2020 तक प्रोसेस करने के लिए कहा है.

इससे नगर निगम का डेढ़ करोड़ रुपये का खर्चा और बढ़ गया है. ये वह कचरा है जो प्लांट प्रोसेस नहीं कर पा रहा है. कहा जा रहा है कि शहरवासियों को साल 2021 मार्च तक पूरी तरह से डंपिग ग्राउंड से राहत मिल जाएगी.

चंडीगढ़ में डंपिंग ग्राउंड को हटाने का काम शुरू, पड़ा है 50 टन कचरा.

ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल

चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर ने कहा कि 16 एकड़ में पड़े कचरे को जल्द प्रोसेस किया जाएगा. इस काम के लिए कंपनी को डेढ़ साल का समय दिया गया है. नगर निगम के अनुसार इसके बाद यहां पर कचरा भी नहीं फेंका जाएगा. डड्डूमाजरा के डंपिग ग्राउंड में पड़ा कचरा इस एरिया के लिए ही नहीं, लेकिन पूरे शहर के लिए दिक्कत बनी हुई है.

इस काम के तहत डंपिग ग्राउंड में दफन हो चुकी प्लॉस्टिक को अलग किया जाएगा जबकि बाकी बची मिट्टी और मलबे को लैंड फिलिग में यूज किया जाएगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से डंपिग ग्राउंड में प्रोजेक्ट लगाया जाएगा. कचरे के पहाड़ों की खुदाई भी बड़ी मशीनों से होगी. कचरे को मिट्टी और प्लॉस्टिक से अलग करने वाली टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाकर किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

Intro:डड्डूमाजरा के डंपिग ग्राउंड में पड़े लाखों टन कचरे को प्रोसेस करने का काम आज़ से शुरू हो गया। जिसका उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया । इस मौके पर सांसद किरण खेर और मेयर राजेश कालिया भी उपस्थित रहे ।


Body:चंडीगढ़ डम्पिंग ग्राउंड पर करीब 50 लाख टन कचरा पड़ा हुआ है। इस काम को करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत 34 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तय किया गया है। जबकि अब एनजीटी ने नगर निगम को जेपी प्लांट के अंदर जो हजारों टन कचरा पड़ हुआ है, उसे भी 30 मार्च 2020 तक प्रोसेस करने के लिए कहा है। इससे नगर निगम का डेढ़ करोड़ रुपये का खर्चा और बढ़ गया है। यह वह कचरा है कि जो प्लांट प्रोसेस नहीं कर पा रहा है। शहरवासियों को साल 2021 मार्च तक पूरी तरह से डपिग ग्राउंड से राहत मिल जाएगी।


16 एकड़ में पड़े कचरे को प्रोसेस किया जाएगा। इस काम के लिए कंपनी को डेढ़ साल का समय दिया गया है। नगर निगम के अनुसार इसके बाद यहां पर कचरा भी नहीं फेंका जाएगा। डड्डूमाजरा के डंपिग ग्राउंड में पड़ा कचरा इस एरिया के लिए ही नहीं, लेकिन पूरे शहर के लिए दिक्कत बनी हुई है। इस काम के तहत डंपिग ग्राउंड में दफन हो चुकी प्लॉस्टिक को अलग किया जाएगा। जबकि बाकी बची मिट्टी और मलबे को लैंड फिलिग में यूज किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की ओर से डंपिग ग्राउंड में प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। कचरे के पहाड़ों की खुदाई भी बड़ी मशीनों से होगी। कचरे को मिट्टी और प्लॉस्टिक से अलग करने वाली टेक्नोलॉजी की मशीनरी लगाकर किया जा सकेगा।

बाइट - वी पी सिंह बदनोर, चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपालConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.