ETV Bharat / city

वेरका दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी, नई कीमतें आज से लागू, चंडीगढ़ और पंचकूला में भी असर - पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड

पंजाब का वेरका दूध महंगा हो गया है. वेरका दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. बढ़े हुए रेट आज से ही लागू हो चुके हैं. कंपनी ने इसके पीछे इनपुट कॉस्ट का हवाला दिया है. बता दें कि पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड जिसे मिल्कफेड भी कहा जाता है ने यह फैसला गुरुवार को किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:22 AM IST

Updated : Aug 19, 2022, 10:00 AM IST

चंडीगढ़: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पंजाब का वेरका दूध भी महंगा हो गया (Verka Milk Price Hikes In Punjab) है. वेरका ने भी अमूल और मदर डेयरी की तरह दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दूध के बढ़े हुए दाम शुक्रवार से लागू हो चुके हैं. यानी ट्राइसिटी चंडीगढ़ के लोगों को वेरका दूध के 2 रुपये अधिक चुकाने Verka Milk Price Hikes In Chandigarh) होंगे.

करीब 5 महीने बाद फिर से वेरका दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई (Verka increase two rupees milk price) है. इससे पहले मार्च में दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए गए थे. ऐसे में बढ़े हुए दामों का असर सिर्फ पंजाब में ही नहीं चंडीगढ़, पंचकूला और आसपास के इलाकों में भी पड़ेगा. वेरका का आधा लीटर दूध का पैकेट 28 रुपये में पड़ेगा और 1 लीटर 55 रुपये में मिलेगा. जबकि डेढ़ लीटर दूध के पैकेट का उपभोक्ता को रुपये 80 दाम चुकाना होगा.

अब उपभोक्ता को डबल टोंड दूध का दाम आधा लीटर का 23 रुपये देना होगा. जबकि फुल क्रीम दूध का आधा लीटर का 31 रुपये चुकाना होगा. जबकि फुल क्रीम 1 लीटर दूध 61 रुपये में मिलेगा. वहीं आधा लीटर गाय का दूध 26 रुपये में (Verka Milk Price Hikes) मिलेगा.

Etv Bharat
नई रेट लिस्ट

12 लाख लीटर दूध उत्पादन करती है वेरका- बता दें कि पंजाब में सबसे ज्यादा वेरका का दूध बिकता है. वेरका 12 लाख लीटर केक क्रीम दूध का उत्पादन करता है. बढ़ी हुई दूध की कीमतों के पीछे कंपनी की ओर से बताया गया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. वहीं बढ़े दूध के दाम की वजह से उपभोक्ताओं की जेब पर भार पड़ना तय है.

चंडीगढ़: अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पंजाब का वेरका दूध भी महंगा हो गया (Verka Milk Price Hikes In Punjab) है. वेरका ने भी अमूल और मदर डेयरी की तरह दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है. दूध के बढ़े हुए दाम शुक्रवार से लागू हो चुके हैं. यानी ट्राइसिटी चंडीगढ़ के लोगों को वेरका दूध के 2 रुपये अधिक चुकाने Verka Milk Price Hikes In Chandigarh) होंगे.

करीब 5 महीने बाद फिर से वेरका दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई (Verka increase two rupees milk price) है. इससे पहले मार्च में दूध के दाम 2 रुपये बढ़ाए गए थे. ऐसे में बढ़े हुए दामों का असर सिर्फ पंजाब में ही नहीं चंडीगढ़, पंचकूला और आसपास के इलाकों में भी पड़ेगा. वेरका का आधा लीटर दूध का पैकेट 28 रुपये में पड़ेगा और 1 लीटर 55 रुपये में मिलेगा. जबकि डेढ़ लीटर दूध के पैकेट का उपभोक्ता को रुपये 80 दाम चुकाना होगा.

अब उपभोक्ता को डबल टोंड दूध का दाम आधा लीटर का 23 रुपये देना होगा. जबकि फुल क्रीम दूध का आधा लीटर का 31 रुपये चुकाना होगा. जबकि फुल क्रीम 1 लीटर दूध 61 रुपये में मिलेगा. वहीं आधा लीटर गाय का दूध 26 रुपये में (Verka Milk Price Hikes) मिलेगा.

Etv Bharat
नई रेट लिस्ट

12 लाख लीटर दूध उत्पादन करती है वेरका- बता दें कि पंजाब में सबसे ज्यादा वेरका का दूध बिकता है. वेरका 12 लाख लीटर केक क्रीम दूध का उत्पादन करता है. बढ़ी हुई दूध की कीमतों के पीछे कंपनी की ओर से बताया गया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. वहीं बढ़े दूध के दाम की वजह से उपभोक्ताओं की जेब पर भार पड़ना तय है.

Last Updated : Aug 19, 2022, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.