चंडीगढ़: कोरोना के मामलों में कमी होता देख चंडीगढ़ प्रशासन ने यूनिवर्सिटी, कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दी है. चंडीगढ़ में यूनिवर्सिटी, कॉलेज और अन्य उच्च शिक्षण संस्थान अगले महीने से खोले जा सकेंगे.
चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से कहा गया है कि सभी शिक्षण, गैर शिक्षण संस्थान के कर्मचारियों और छात्रों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगा होना जरूरी है. ये डोज कम से कम 2 हफ्ते पहले लगी हो.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर से पहले बैखौफ ईद की तैयारियों में जुटे लोग, ना मास्क और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग
इसके अलावा कोरोना गाइडलाइंस की पालना भी जरुरी है. बता दें कि, चंडीगढ़ में इस वक्त 50 कोरोना एक्टिव केस हैं. रविवार को चंडीगढ़ में पिछले तीन दिन में सबसे ज्यादा 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.
ये भी पढ़ें- तो हरियाणा में बंद कर दिए जाएंगे स्कूल ? शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान