चंडीगढ़: उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited) ने अब से पेटीएम (Paytm) से बिल भरने बंद कर दिए हैं. बिजली निगम ने 1 सितम्बर से पेटीएम (Paytm) के साथ बिल भरने की सुविधा को बंद कर दिया है. UHBVNL ने बकायदा इसके लिए लेटर जारी कर उपभोक्ताओं को एक सितम्बर से पेटीएम (Paytm) के जरिए बिल नहीं भरने की हिदायत दी है. इससे पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited) के उपभोक्ता अपने बिजली बिल पेटीएम (Paytm) के जरिए भी भर सकते थे.
डिजिटल इंडिया (Digital India) के सपने के तहत उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited) ने उपभोक्ताओं को पेटीएम से बिजली बिल भरने की सुविधा दी थी, लेकिन अब कंपनी ने इस सुविधा को बंद कर दिया है. मतलब जो भी UHBVNL उपभोक्ता इस बार अपना बिजली बिल पेटीएम से भरने वाले थे, वो ऐसा नहीं करें. वो कैश या अन्य डिजिटल पेमेंट एप के जरिए बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. पेटीएम (Paytm) से बिल भरने वाले UHBVNL उपभोक्ताओं को दिक्कत आ सकती है.
आपको बता दें कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Uttar Haryana Bijli Vitran Nigam Limited) उत्तरी हरियाणा के कई जिलों में बिजली सेवाएं उपलब्ध करवाता है. जिसके बिल के लिए डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल उपभोक्ता अब तक करते आए हैं.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 25 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाने का लक्ष्य