चंडीगढ़: क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने लग्जरी कार चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 16 लग्जरी गाड़ियां और दो मोटर साइकिलें बरामद की है.
इस बात की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम विनीत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान पुणे के आसिफ नूर मोहम्मद और गुरदासपुर के प्रभजोत सिंह के तौर पर हुई है. ये लोग सबसे पहले एक्सीडेंट हुई गाड़ियों की जानकारी एकत्र करते थे. उसके बाद एक्सीडेंट हुई गाड़ी के मालिक के पास जाकर उससे वह गाड़ी खरीद लेते थे.
ये भी पढ़ेंः- हिंसक राहुल गांधी का खुलेआम घूमना ठीक नहीं, पागलखाने में करवाओ भर्ती- अनिल विज
फिर उस गाड़ी के चेसिस नंबर और इंजन नंबर के जरिए चोरी की गई गाड़ी के कागजात तैयार करवाकर नंबर उन गाड़ियों पर लगा देते थे. जिसके बाद वह चोरी की गाड़ियां कागजात समेत बेच देते थे. इससे किसी को पता नहीं चलता था कि जो गाड़ी खरीद रहे हैं वह चोरी की है. इसके अलावा खरीदी गई एक्सीडेंट हुई गाड़ियों के अलग-अलग पार्ट्स बाजार में बेच देते थे.
आरोपियों के पास से फॉर्च्यूनर, पजेरो, होंडा सिटी, वरना समेत कुल 16 गाड़ियां बरामद हुई है और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है. पुलिस फिलहाल इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इनकी निशानदेही पर छापेमारी भी कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इनके पास से और गाड़ियां मिलने की भी उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- CID पर आमने-सामने विज और सीएम,खुलकर बैटिंग कर रहे गृह मंत्री तो सवालों से कन्नी काट रहे सीएम