गुजरात: भूपेंद्र पटेल आज सीएम पद की शपथ लेंगे
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर से अपने फैसले से सबको चौंका दिया. भूपेंद्र पटेल गुजरात के अगले सीएम होंगे. इनके नाम का अंदाजा किसी को नहीं था. यहां तक कि पार्टी के अधिकांश विधायकों को भी पता नहीं चल सका कि उनका नाम सीएम की रेस में है. आज इनका शपथ ग्रहण है.
गुजरात सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे सीएम मनोहर लाल
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए जाएंगे. गुजरात के गांधीनगर में शपथ ग्रहण समारोह होगा.
ममता के खिलाफ भवानीपुर से नामांकन करेंगी बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल
प. बंगाल की भवानीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल आज नामांकन दाखिल करेंगी. यहां से ममता बनर्जी पहले ही अपना पर्चा भर चुकी हैं. कांग्रेस ने इस सीट से किसी को खड़ा नहीं करने का फैसला किया है.
पेगासस जासूसी मामले पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
उच्चतम न्यायालय इजराइली स्पायवेयर पेगासस के जरिए कुछ खास लोगों की हुई कथित जासूसी की स्वतंत्र जांच के अनुरोध संबंधी याचिकाओं पर आज सुनवाई करेगा. यह मामला विगत 19 जुलाई को सुर्खियों में आया था. संसद के मानसून सत्र में भी इस पर खूब हंगामा हुआ था.
ईडी के समन के खिलाफ देशमुख की याचिका पर आज होगा फैसला
बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि वह 13 सितंबर को इस पर फैसला करेगा कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को जारी सम्मन के खिलाफ उनकी याचिका पर एकल पीठ सुनवाई करे या खंडपीठ.
ये भी पढ़ें- Horoscope Today 13 September 2021 राशिफल : मेष, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ राशि वाले वाणी पर रखें संयम