देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
- आज दिल्ली में ट्रंप, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे के दौरान आज दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस, राजघाट, राष्ट्रपति भवन सहित कई जगहों पर जाएंगे. दोपहर तीन बजे अमेरिकी राष्ट्रपति यूएस दूतावास जाकर भारत के बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे.
- दिल्ली के सरकारी स्कूल में जाएंगी मेलानिया
अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप आज दिल्ली स्थित सरकारी स्कूल के हैप्पीनेस क्लास का दौरा करेंगी और बच्चों से मुलाकात करेंगी. इस कार्यक्रम के लिए पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री- मनीष सिसोदिया का नाम लिस्ट में था, जिसे हटा दिया गया है.
- राष्ट्रपति भवन में डिनर करेंगे ट्रंप
आज रात 8 बजे राष्ट्रपति भवन में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद रात 10 बजे दोनों लोग अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.
- हरियाणा बजट सत्र का तीसरा दिन
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन है. आज भी सदन में प्रशनकाल और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी.
- 134-A के तहत दाखिले का शेड्यूल जारी
हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशालय ने मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नियम 134-ए के तहत कक्षा दूसरी से आठवीं तक मुफ्त दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है. आज यानि 25 फरवरी से 20 मार्च तक नियम 134-ए के तहत दाखिलों के फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे.
- आज सिरसा में रहेंगे पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा
पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा आज सिरसा में रहेंगे. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे.
- हरियाणा के कई इलाकों में बारिश की संभावना
हरियाणा के कई जिलों में कल बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक रोहतक, हिसार, भिवानी समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश होने का आशंका है.