देखिए आज दिनभर किन खबरों पर रहेगी सबकी नजर.
राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार आज भरेंगे पर्चा
1- हरियाणा की 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने 2 उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी की तरफ से रामचंद्र जांगड़ा और दुष्यंत गौतम को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी उम्मीदवार सीएम की मौजूदगी में करेंगे नामांकन
2-बीजेपी के उम्मीदवार आज राज्यसभा चुनावों के लिए नामांकन करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद
कांग्रेस ने बनाया दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार, आज करेंगे नामांकन
3- कांग्रेस ने पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. हुड्डा आज राज्यसभा के लिए नॉमिनेशन भरेगें. कई कांग्रेसी नेता रहेंगे मौजूद.
दोषी वकीलों को आज सुनाई जाएगी सजा
4-2006 में फरीदाबाद कोर्ट परिसर में फायरिंग मामले में चार दोषी वकीकों को आज सजा सुनाई जाएगी. पहले 12 मार्च को सुनाई जानी थी सजा..भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वकीलों को लाया जाएगा अदालत
कांग्रेस के बागी निर्मल सिंह की प्रेस वार्ता आज
5-आज कांग्रेस के बागी नेता निर्मल सिंह अंबाला में अपने निवास स्थान पर प्रैस वार्ता करेंगे.अपनी नई पार्टी हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट को लेकर करेंगे मीडिया से बात
हरियाणा में कोरोना वायरस महामारी घोषित
6- हरियाणा में कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है.. ऐसा करके प्रदेश ये घोषणा करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है. वहीं कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 76 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
7- कोरोना वायरस का असर अब खेलों पर भी पड़ रहा है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला वन-डे मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम बाहरी नहीं वरिष्ठ नेता- सुभाष बराला