चंडीगढ़: कश्मीर के तंगधार सेक्टर में में बर्फीले तूफान की चपेट में आन चार जवान लापता हो गए थे, जिसमें से एक को बचा लिया गया था, जबकि तीन शहीद हो गए थे. तीनों जवानों के शव बरामद कर लिए थे. इनमें एक जवान हरियाणा के झज्जर का भी था.
इस हादसे पर दुख जताते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिखा कि कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर मुंदसा, झज्जर निवासी सिपाही अमित सहित भारतीय सेना के 3 सैनिकों के शहीद होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है. शहीदों को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
-
कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बर्फ़ीले तूफ़ान की चपेट में आकर मुंदसा, झज्जर निवासी सिपाही अमित सहित भारतीय सेना के 3 सैनिकों के शहीद होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है। शहीदों को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जय हिंद!! pic.twitter.com/nMCWycaBEp
">कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बर्फ़ीले तूफ़ान की चपेट में आकर मुंदसा, झज्जर निवासी सिपाही अमित सहित भारतीय सेना के 3 सैनिकों के शहीद होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है। शहीदों को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 4, 2019
जय हिंद!! pic.twitter.com/nMCWycaBEpकश्मीर के तंगधार सेक्टर में बर्फ़ीले तूफ़ान की चपेट में आकर मुंदसा, झज्जर निवासी सिपाही अमित सहित भारतीय सेना के 3 सैनिकों के शहीद होने की ख़बर अत्यंत दु:खद है। शहीदों को श्रद्धांजलि और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) December 4, 2019
जय हिंद!! pic.twitter.com/nMCWycaBEp
कश्मीर में बर्फीले तूफान में सेना के जवानों के चपेट में आने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में 18 और 30 नवंबर को आए तूफान की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो चुके हैं. सियाचिन में 30 नवंबर को तूफान की चपेट में आने से भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे. दक्षिणी सियाचिन ग्लेशियर में 18 हजार फुट की ऊंचाई पर सेना की पेट्रोलिंग पार्टी बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बचपन बचाने की पहल, अब केवल 5 साल से ज्यादा उम्र के बच्चे ही जाएंगे स्कूल