ETV Bharat / city

कैथल के इस लाल ने भारत को जिताया कबड्डी वर्ल्ड कप, हुआ जोरदार स्वागत - मलेशिया

कैथल लौटने पर कबड्डी टीम के कप्तना फौजी अमरजीत का गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और फूल माला पहनाकर फौजी अमरजीत को जीत की शुभकामनाएं दी गई.

भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन फौजी अमरजीत
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 5:22 PM IST

कैथल: मलेशिया के मलेका में कबड्डी वर्ल्ड कप खेला गया. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने कैथल निवासी फौजी अमरजीत की अगुवाई में इराक को 30 अंकों से हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 57 अंक हासिल किए, जबकि इराक की टीम 27 अंकों पर ही सिमट गई. इस मैच में अमरजीत ने कप्तान के तौर पर 19 रेड प्वाइंट हासिल किए और बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम किया.

फौजी अमरजीत का जोरदार स्वागत

फौजी अमरजीत का जोरदार स्वागत
कैथल लौटने पर फौजी अमरजीत का गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और फूल माला पहनाकर फौजी अमरजीत को जीत की शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर फौजी अमरजीत ने कहा कि ये जीत पूरी टीम की मेहनत और लगन का नतीजा है. पूरी टीम ने एकजुट होकर खेला, जिसका नतीजा रहा कि वो वर्ल्ड कप हासिल कर सके.

पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता फाइनल
मलेशिया में कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक किया गया. कबड्डी वर्ल्ड कप 2019 में 32 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. अगर बात करें भारत की, तो भारत ने सभी 12 मैचों में शानदार जीत हासिल की. बता दें इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने ही फाइनल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

कैथल: मलेशिया के मलेका में कबड्डी वर्ल्ड कप खेला गया. फाइनल मैच में भारतीय टीम ने कैथल निवासी फौजी अमरजीत की अगुवाई में इराक को 30 अंकों से हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने 57 अंक हासिल किए, जबकि इराक की टीम 27 अंकों पर ही सिमट गई. इस मैच में अमरजीत ने कप्तान के तौर पर 19 रेड प्वाइंट हासिल किए और बेस्ट प्लेयर का खिताब भी अपने नाम किया.

फौजी अमरजीत का जोरदार स्वागत

फौजी अमरजीत का जोरदार स्वागत
कैथल लौटने पर फौजी अमरजीत का गांववासियों ने जोरदार स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और फूल माला पहनाकर फौजी अमरजीत को जीत की शुभकामनाएं दी गई. इस मौके पर फौजी अमरजीत ने कहा कि ये जीत पूरी टीम की मेहनत और लगन का नतीजा है. पूरी टीम ने एकजुट होकर खेला, जिसका नतीजा रहा कि वो वर्ल्ड कप हासिल कर सके.

पुरुष और महिला दोनों टीमों ने जीता फाइनल
मलेशिया में कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक किया गया. कबड्डी वर्ल्ड कप 2019 में 32 देशों की टीमों ने हिस्सा लिया. अगर बात करें भारत की, तो भारत ने सभी 12 मैचों में शानदार जीत हासिल की. बता दें इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमों ने ही फाइनल जीतकर देश का नाम रोशन किया है.

Intro:मलेशिया के मलेका मे चल रहे कबड्डी वर्लडकप के फाईनल मैच मे भारतीय टीम ने फौजी अमरजीत की अगुवाई मे ईराक को 57 , 27 के बाहरी अंतर से हराकर वर्लडकप देश के नाम किया ओर गोल्ड जीता।Body: मलेशिया में कबड्डी वर्ल्ड कप का आयोजन 21 जुलाई से 28 जुलाई तक किया गया। जिसमें भारत की टीम भी खेलने के लिए पहुंची। इस कबड्डी वर्ल्ड कप 2019 में 32 देशों की टीमों ने भाग लिया। अगर हम बात करें भारत की भारत के 12 मैच हुए जिसमें उन्होंने 12 के 12 मैच में जीत हासिल कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने के लिए खिलाड़ियों ने खूब मेहनत की। जिसमे कैथल के गुणना गांव के फौजी अमरजीत कप्तान ने 19 रेड प्वाईंट हासिल किये। ओर वर्लडकप मे बैस्ट प्लेयर चुना गया। अपनी कडी मेहनत ओर लगन से मिली सफलता पर भगवान का सुक्रिया अदा किया व पुरी टीम की तारीफ की ओर टीम ने एकजुट होकर सभी टीमों को पटखनी दी। टीम के वर्लडकप जीतते ही उनके पैत्रिक गांव गुहणा मे उनके निवास पर बधाई देने वालो का हुजूम उमड पडा ओर परिवार वालो ने भी सभी लोगो का अभिवादन स्वीकार किया व मुंह मिट्ठा करवाकर खुशी मनाई। ओर समस्त देशवासियो से मिले सहयोग की भी तारीफ की ओर स्वदेश लौटने पर उनका कैथल पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।
हम आपको बता दें इस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला व पुरुष दोनों टीमों ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया और तिरंगे को सम्मान पूरे वर्ल्ड में दिलाने का काम किया।
भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान कैथल के रहने वाले फौजी अमरजीत सिंह है जिनकी अगुवाई में ही भारत ने वर्ल्ड कप में प्रथम स्थान हासिल किया और देश के सम्मान के लिए गोल्ड जीता।
Conclusion:साथ ही कप्तान अमरजीत ने कहा कि मैं सभी युवाओं से विनती करता हूं कि वह नशे से दूर रहे और खेलों में अपनी भागीदारी दें और खेलों को ही अपनी जिंदगी समझकर अच्छे स्तर पर जाकर खेले और देश और अपने मां-बाप और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें।
इस वर्ल्ड कप जीतने पर पूरे देशवासियों को भारतीय महिला व पुरुष कबड्डी पर गर्व है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.