चंडीगढ़: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सुपर हंड्रेड कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आज यानि 13 अगस्त से 20 अगस्त 2020 तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. परीक्षा 23 और 24 अगस्त 2020 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों से दसवीं कक्षा पास करने वाले जिन विद्यार्थियों ने 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं और सरकारी स्कूल की 11वीं कक्षा में विज्ञान संकाय से पढ़ रहे हैं. अगर वह सुपर हंड्रेड कार्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
क्या है सुपर-100 योजना?
हरियाणा में शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 योजना में विद्यार्थियों को 2 वर्षों के लिए फ्री कोचिंग के साथ-साथ फ्री एजुकेशन दी जाती है. विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा दी जाती है. मेडिकल और नॉन मेडिकल के 100 विद्यार्थियों का चयन अलग-अलग जिलों से किया जाता है.
मेडिकल और नॉन मेडिकल दोनों ही वर्गों में टॉप 50-50 छात्रों को इसमें जगह दी जाती हैं. परीक्षा के बाद कागजात की जांच की जाएगी. इसके आधार पर छात्रों को रेवाड़ी और पंचकूला सेंटर में जगह दी जाएगी. छात्रों को सरकार की तरफ से नीट और जेईई के लिए मुफ्त कोचिंग दी जाएगी. उनके रहने-खाने का प्रबंध भी सरकार की ओर से होता है.
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई
हरियाणा सरकार की इस योजना के तहत जिन विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों से 80 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंकों के साथ 10वीं पास की है, उन्हें परीक्षा में मौका दिया जाएगा. साथ ही जो छात्र 11वीं में साइंस स्ट्रीम से पढ़ रहे हैं, वह अगले 2 वर्ष के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. सुपर-100 कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सभी छात्रों तक इसकी सूचना पहुंचाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकें.
ये भी पढ़ें- कोरोना असर! किराया भी घटाया पर गुरुग्राम में नहीं मिल रहे किरायेदार