चंडीगढ़: हरियाणा में जहरीली शराब से मौतों के मामले में अभी जांच की रिपोर्ट में और समय लगेगा. इस मामले एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता में गठित एसआईटी ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से 4 सप्ताह का समय मांगा है. इससे पहले 8 नवंबर को एसआईटी गठित की गई थी. जिसे 15 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया था. फिलहाल एक बार जांच के लिए समय मांगा गया है.
हरियाणा के सोनीपत, पानीपत और फरीदाबाद में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में सरकार की तरफ से एसआईटी गठित की गई थी. एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता में एसआईटी गठित हुई थी. जिसमें अम्बाला रेंज के आईजी वी पूर्ण कुमार, एसपी कुरुक्षेत्र राजेश दुग्गल, एसपी करनाल गंगा राम पुनिया और एसपी मेवात नरेंद्र बिजानिया शामिल थे.
अब इस मामले में एसआईटी प्रमुख की तरफ से गृह मंत्री से समय मांगा गया है. इस मामले में विधानसभा में भी हंगामा मचा था और विपक्ष की तरफ से सरकार से इस मामले में हुई मौतों के जिम्मेवार आरोपियों पर शिकंजा कसने की मांग भी की गई थी. जिसके बाद एडीजीपी श्रीकांत जाधव की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई थी.
ये भी पढ़ें- गुमड़ गांव में मिलावटी शराब की सप्लाई करने का आरोपी राजबीर चढ़ा पुलिस के हत्थे