चंडीगढ़: हरियाणा की बेटियां लगातार देश और प्रदेश का नाम रोशन करती आ रही हैं. फोगाट सिस्टर्स, साक्षी मलिक, मनु भाकर जैसे कई नामों में अब एक और नाम जुड़ गया है 15 साल की शेफाली वर्मा का. शेफाली को भारतीय महिला क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए चुना गया.
अनुभवी मिताली राज के टी-20 से संन्यास लेने के बाद टीम में चुनी गई शेफाली दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और साथ ही दाएं हाथ से ऑफ स्पिन भी करती हैं. शेफाली इससे पहले महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में वेलोसिटी की तरफ से खेल चुकी हैं.
भारतीय महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत में ही टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेलनी हैं. पांच मैचों की टी-20 सीरीज सूरत में 24 सितंबर से चार अक्टूबर के बीच खेली जाएगी जबकि तीन मैचों की वनडे सीरीज नौ से 14 अक्टूबर के बीच वडोदरा में खेली जाएगी.
शेफाली वर्मा पांच साल पहले रोहतक के लाहली के मैदान पर अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की झलक पाने के लिए दर्शकों के बीच शामिल थी और इस लम्हे ने ही तब उस 10 साल की लड़की को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. लाहली में हुआ ये कोई आम मैच नहीं था बल्कि अंतरराष्ट्रीय संन्यास से पहले तेंदुलकर अपना अंतिम रणजी मैच खेल रहे थे.
शेफाली ने रोहतक में ही एक एकेडमी में क्रिकेट सीखा है. उन्होंने पांच साल पहले खेलना शुरू किया और हरियाणा के लिए अब तक तीन सत्र खेल चुकी हैं. शेफाली ने सबसे पहले 2018-19 में अंतर्राज्य महिला टी-20 टूर्नामेंट से चर्चा बटोरी थी. इसमें उन्होंने नगालैंड के खिलाफ 56 गेंद में 128 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके बाद इसी साल आईपीएल के दौरान महिला टी20 चैलेंज में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के खिलाफ भी अच्छी खेलकर अपना दावा मजबूत किया था.
भारतीय महिला वनडे टीम इस प्रकार है : मिताली राज (कप्तान), जेमिमा राड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), पूनम रावत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डी. हेमलता, राजेश्वरी गायकवाड़, प्रिया पुनिया
पहले तीन टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, अनुजा पाटिल, शेफाली वर्मा और मानसी जोशी.