चंडीगढ़: ऐलनाबाद उपचुनाव के प्रचार में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन ऐलनाबाद में प्रचार शुरू करने से पहले ही हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने खुद को अलग कर लिया है. अभी कल (रविवार) को ही सपना ने वीडियो जारी करके कहा था कि वह 25 और 26 अक्टूबर को गोविंद कांडा के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचेंगी. वीडियो में उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी कांडा के लिए वोट करने की अपील भी की थी. अब सपना चौधरी के पति वीर साहू ने उनके चुनाव प्रचार से पीछे हटने की जानकारी दी है. टीम वीर साहू की तरफ से टवीट् करने जानकारी दी गई है कि ऐलनाबाद उपचुनाव प्रचार में प्रचार नहीं करेंगे.
रविवार को सपना चौधरी ने रविवार को वीडियो जारी किया था. इसमें उसने कहा था कि- राम राम नमस्कार. मैं हूं सपना चौधरी और मैं आ रही हूं ऐलनाबाद इलेक्शन 25 और 26 अक्टूबर को अपने बड़े भाई गोविंद कांडा जी को सपोर्ट करने के लिए तो मेरी आपसे यही प्रार्थना है कि भारी मतों में उनको विजयी बनाएं.
माना जा रहा है कि सपना और उसके पति ने ऐलनाबाद चुनाव से खुद को अलग करने का फैसला किसानों की नाराजगी के कारण लिया है. असल में किसान भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा का उपचुनाव में जबरदस्त विरोध कर रहे हैं. ऐसे में वोट मांगने के लिए जाने पर सपना को भी भारी विरोध झेलना पड़ सकता था. चुनाव प्रचार के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही उनके पति वीर की ओर से पीछे हटने की घोषणा इसी तरफ इशारा कर रही है कि वे किसानों की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहते.
ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: इस उम्मीदवार के प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी सपना चौधरी