ETV Bharat / city

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: सपना का टूटा 'सपना', टिक-टॉक गर्ल को मिला टिकट - टिक-टॉक गर्ल को मिला टिकट

सपना के बजाय पार्टी ने तीन खिलाड़ियों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है. अब माना जा रहा है कि सपना चौधरी को बीजेपी बाहरी दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ाएगी. बीजेपी के रणनीतिकार बताते हैं कि जिस नेता की दिल्ली के चुनाव में जीतने की उम्मीद है, उसे हरियाणा से टिकट नहीं दिया गया. दिल्ली विधानसभा का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है.

सपना चौधरी और सोनाली फौगाट (डिजाइन फोटो)
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 10:51 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के टिकट वितरण के बाद मशहूर हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी का लोकसभा या हरियाणा विधानसभा में जाने का सपना बिखर गया है. सपना को बीजेपी ने लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी निराश किया है.

दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकप्रियता मिलने के बाद सपना ने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मुख्यालय का रुख किया था, मगर बीजेपी के रणनीतिकारों ने उसे अपनी ओर लपक लिया. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी की पहल पर सपना कांग्रेस में नहीं जाने केे लिए मान गईं. अब सपना ने विधिवत रूप में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

सपना को पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की रोहतक, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ सहित हिसार सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन उसे पार्टी ने टिकट नहीं दिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सपना का उतरना तय माना जा रहा था, मगर पार्टी के रणनीतिकारों ने सपना की जगह टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट को आदमपुर हलके से कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ उतार दिया.

सपना के बजाय पार्टी ने तीन खिलाड़ियों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है. अब माना जा रहा है कि सपना चौधरी को बीजेपी बाहरी दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ाएगी. बीजेपी के रणनीतिकार बताते हैं कि जिस नेता की दिल्ली के चुनाव में जीतने की उम्मीद है, उसे हरियाणा से टिकट नहीं दिया गया. दिल्ली विधानसभा का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है.

सपना का टूटा 'सपना', टिक-टॉक गर्ल को मिला टिकट

ऐसा नहीं है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ग्लैमर का तड़का नहीं लगाया. पार्टी ने टीवी अभिनेत्री एवं टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट को हिसार जिला की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र और कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं.

सपना चौधरी हरियाणवी युवाओं में सोनाली फौगाट से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. रियलिटी शो बिग-बॉस में एंट्री के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आगे बढ़कर उत्तर भारत में फैल गई है.

तीन खिलाड़ियों को मिला बीजेपी के राजनीतिक ग्लैमर का फायदा

हरियाणा में बीजेपी के मौजूदा राजनीतिक ग्लैमर के प्रति आकर्षण नेताओं में ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों में भी है. तीन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जबकि पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को इस चुनाव में पार्टी ने निराश किया है.

भाजपा ने बरोदा हलके से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को उतारा है. इसके लिए योगेश्वर ने हरियाणा सरकार में खेल कोटे से मिला डीएसपी का पद भी त्याग दिया. महिला पहलवान बबीता फौगाट को बीजेपी ने चरखी दादरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश चौटाला का बयान, 'मेरी जेल अवधि पूरी हो चुकी फिर भी नहीं छोड़ा जा रहा'

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के टिकट वितरण के बाद मशहूर हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी का लोकसभा या हरियाणा विधानसभा में जाने का सपना बिखर गया है. सपना को बीजेपी ने लोकसभा के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी निराश किया है.

दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लोकप्रियता मिलने के बाद सपना ने लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस मुख्यालय का रुख किया था, मगर बीजेपी के रणनीतिकारों ने उसे अपनी ओर लपक लिया. दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी की पहल पर सपना कांग्रेस में नहीं जाने केे लिए मान गईं. अब सपना ने विधिवत रूप में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

सपना को पहले लोकसभा चुनाव में हरियाणा की रोहतक, सोनीपत, भिवानी-महेंद्रगढ़ सहित हिसार सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद थी, लेकिन उसे पार्टी ने टिकट नहीं दिया. हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी सपना का उतरना तय माना जा रहा था, मगर पार्टी के रणनीतिकारों ने सपना की जगह टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट को आदमपुर हलके से कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ उतार दिया.

सपना के बजाय पार्टी ने तीन खिलाड़ियों को भी विधानसभा चुनाव में उतारा है. अब माना जा रहा है कि सपना चौधरी को बीजेपी बाहरी दिल्ली में किसी सीट से चुनाव लड़ाएगी. बीजेपी के रणनीतिकार बताते हैं कि जिस नेता की दिल्ली के चुनाव में जीतने की उम्मीद है, उसे हरियाणा से टिकट नहीं दिया गया. दिल्ली विधानसभा का चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहमियत रखता है.

सपना का टूटा 'सपना', टिक-टॉक गर्ल को मिला टिकट

ऐसा नहीं है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ग्लैमर का तड़का नहीं लगाया. पार्टी ने टीवी अभिनेत्री एवं टिक-टॉक स्टार सोनाली फौगाट को हिसार जिला की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर पूर्व सीएम भजन लाल के पुत्र और कांग्रेस के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई चुनाव लड़ रहे हैं.

सपना चौधरी हरियाणवी युवाओं में सोनाली फौगाट से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं. रियलिटी शो बिग-बॉस में एंट्री के बाद सपना चौधरी की लोकप्रियता हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आगे बढ़कर उत्तर भारत में फैल गई है.

तीन खिलाड़ियों को मिला बीजेपी के राजनीतिक ग्लैमर का फायदा

हरियाणा में बीजेपी के मौजूदा राजनीतिक ग्लैमर के प्रति आकर्षण नेताओं में ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों में भी है. तीन राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है, जबकि पैरालंपिक खिलाड़ी दीपा मलिक को इस चुनाव में पार्टी ने निराश किया है.

भाजपा ने बरोदा हलके से ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त को उतारा है. इसके लिए योगेश्वर ने हरियाणा सरकार में खेल कोटे से मिला डीएसपी का पद भी त्याग दिया. महिला पहलवान बबीता फौगाट को बीजेपी ने चरखी दादरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह को पिहोवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है.

ये भी पढ़ें- ओम प्रकाश चौटाला का बयान, 'मेरी जेल अवधि पूरी हो चुकी फिर भी नहीं छोड़ा जा रहा'

Intro:Body:

op chautala


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.